
काशी विश्वनाथ
साल 2025 के पहले दिन को पूरी दुनिया ने बड़े धूम-धाम से मनाया। वाराणसी में नए साल के अवसर पर पर्यटकों और काशीवासियों ने बाबा विश्वनाथ और काल भरैव का दर्शन कर किया। इसी के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हर हर महादेव के उद्द्घोध से गुंजायमान रहा।
नए साल के स्वागत में वाराणसी के नमो घाट पर पर्यटकों की काफी भीड़ रही। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के कपाट खोले गए। मंदिर के सभी गेट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। डेढ़ किमी लंबी लाइन देखने को मिली।
नए साल के स्वागत में लोगो का हुजूम सडकों पर दिखाई दिया। सुबह 3- 4 बजे से देशभर से आए भक्त गंगा स्नान के बाद दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गए। लाइन में भक्त बढ़ते ही जा रहे हैं। सड़कें खचाखच भरी हैं। गोदावलिया रोड में ज्यादा भीड़ देखने को मिली। अमूमन यहां भीड़ होती है लेकिन साल 2025 के पहले दिन कुछ ज्यादा ही भीड़ दिखाई पड़ी।
Updated on:
01 Jan 2025 09:26 pm
Published on:
01 Jan 2025 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
