18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी का अमित बना नया स्टेट कराते चैंपियन

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण, सनातन धर्म इंटर कॉलेज का है छात्र. जानें विस्तार से...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Sep 12, 2016

Kashi's  Amit new ??state Karate champion

Kashi's Amit new ??state Karate champion

वाराणसी.
काशी के लाल अमित साहनी ने किया है बड़ा धमाल। काशी के लिए पाई है स्वर्णिम सफलता। वह भी राज्य स्तरीय कराते चैंपियन बन कर। इस कराते चैंपियन पर किसे ने न हो नाज। लिहाजा सोमवार को इस चैंपियन को उसके स्कूल सनातन धर्म इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया। सम्मान दिया प्रधानाचार्य डॉ हरेंद्र कुमार राय ने।


जानें अमित के बारे में
अमित साहनी सनातन धर्म इंटर कॉलेज के कक्षा 11 का छात्र है। उसने उत्तर प्रदेश अंतर विद्यालयीय कराते चैंपियनशिप के 11-13 वर्ष आयु वर्ग की स्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता आजमगढ़ के जीडी ग्लोबल स्कूल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अमित ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता तीन व चार सितंबर को आयोजित की गई थी।


कॉलेज ने किया सम्मान
सनातन धर्म इंटर कालेज के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरेन्द्र कुमार राय ने अमित को सम्मानित किया। इस मौके पर अमित के कोच अरविन्द कुमार यादव, निमेष कुमार सिंह और दीपक वर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image