वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने के लिए अब 72घंटे नहीं महज कुछ मिनटों की आवश्यकता होगी। काशी विद्यापीठ प्रशासन ने अभ्यर्थियों को यह सौगात दे दी है। काशी विद्यापीठ में सत्र 2016-17 के लिए 21 मार्च से ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरे जायेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अधिकृत जानकारी जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट 21 मार्च से खुल जायेगी। एचडीएफसी व इलाहाबाद बैंक कि किसी भी शाखा में 18 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा की जा सकती है। जबकि भरे गये प्रवेश फार्म का प्रिंट आउट निकलने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी गयी है।
पहले प्रवेश फार्म भरने में लगते थे 72 घंटे
काशी विद्यापीठ में पिछले साल तक प्रवेश फार्म भरने में 72 घंटे का समय लगता था। विश्वविद्यालय की वेबसाइट से चालान जनरेट करने के 24 घंटे बाद बैंक में शुल्क जमा होता था और इसके 48 घंटे बाद प्रवेश फार्म भरा जा सकता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत प्रवेश फार्म भरने का मौका दिया है।
पहले भरे प्रवेश फार्म फिर जनरेट होगा चलान
वेबसाइट से इस बार पहले चलान जेनरेट नहीं करना होगा। अभ्यर्थी पहले प्रवेश फार्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करेंगे। इसके बाद ही चलान जेनरेट होगा। बैंक में शुल्क जमा करने के बाद प्रवेश फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है और इस प्रिंट आउट को काशी विद्यापीठ में भेजने की आवश्यकता नहीं है।
इंटरनेट बैंकिंग से तुरंत जमा होगा प्रवेश फार्म
अभ्यर्थी यदि इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिये प्रवेश शुल्क जमा करेंगे तो तुरंत ही प्रवेश फार्म भरा जा सकेगा।
चलान से शुल्क जमा करने पर लगेगा चार घंटे का समय
अभ्यर्थी यदि कार्यालय समय में चलान के माध्यम से बैंक की शाखा में शुल्क जमा करना चाहते है तो शुल्क जमा करने के चार घंटे बाद ही वह वेबसाइट से प्रिंट आउट निकाल पायेंगे।
प्रवेश फार्म के लिए देना होगा इतना शुल्क
स्नातक व स्नातक डिप्लोमा प्रवेश फार्म भरने के लिए सामान्य व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि इसी फार्म के लिए एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये देना होगा।
पीजी, पीजी डिप्लोमा, व्यवसायिक व एमफिल का प्रवेश फार्म भरने के लिए सामाान्य व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी व एसटी अभ्यर्थियों को इन्हीं फार्म के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा।