वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक साल का पाठ्यक्रम ढ़ेड से दो साल में पूरा हो रहा है। काशी विद्यापीठ में संचालित एमफिल का यही हाल है। एमफिल का पाठ्यक्रम तो एक साल का है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उसकी परीक्षा ही लगभग ढ़ेड साल बाद करा रहा है और रिजल्ट कब तक आयेगा यह तो समय ही बतायेगा। एमफिल सत्र 2015-16 की परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमफिल के हिन्दी, संस्कृत, ललित कला, पत्रकारिता, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान व मंचकला की वार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगी।