22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कैसा एमफिल, एक साल का पाठ्यक्रम दो साल में हो रहा पूरा

हर सत्र का है यही हाल, सेमेस्टर परीक्षाओं का जारी हुआ टाइम-टेबल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Dec 02, 2016

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक साल का पाठ्यक्रम ढ़ेड से दो साल में पूरा हो रहा है। काशी विद्यापीठ में संचालित एमफिल का यही हाल है। एमफिल का पाठ्यक्रम तो एक साल का है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उसकी परीक्षा ही लगभग ढ़ेड साल बाद करा रहा है और रिजल्ट कब तक आयेगा यह तो समय ही बतायेगा। एमफिल सत्र 2015-16 की परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमफिल के हिन्दी, संस्कृत, ललित कला, पत्रकारिता, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान व मंचकला की वार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगी।


इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाओं का भी टाइम-टेबल जारी कर दिया, जो 15 दिसंबर से शुरू होकर 28 तक दिसंबर तक चलेगी। सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में कराई जायेंगी, प्रथम पाली में सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर में 1:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। सभी परीक्षाओं का टाइम-टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।


काशी विद्यापीठ में एमफिल को छोड़कर शेष अन्य पाठ्यक्रम समय से चलते हैं। विश्वविद्यालय अन्य पाठ्यक्रमों का समय से परीक्षा कराने के साथ ही रिजल्ट भी जारी कर देता है। यहीं नहीं हर साल जनवरी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा इस बार दिसंबर में ही कराई जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन का एमफिल को लेकर दोहरार रवैये समझ से परे है।


इस बाबत विश्वविद्यालय के कुलसचिव ओम प्रकाश कहते हैं कि सभी पाठ्यक्रमों का समय से परीक्षा कराने के साथ ही उनका रिजल्ट घोषित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में एमफिल की भी परीक्षा व रिजल्द समय से जारी कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें

image