
Kashi Vishwanath Dham watch tower will be tallest in campus
वाराणसी. Kashi Vishwanath Dham watch tower will be tallest in campus. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) की भव्यता देश भर में अद्भुत होगी। ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से मिली 1000 वर्ग फीट जमीन के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच विश्वनाथ धाम का काम तेज से आगे बढ़ रहा है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को सुन्नी वक्फ बोर्ड की मिली जमीन पर बने पुलिस कंट्रोल रूम के ध्वस्तीकरण का काम जारी है। इसके बाद इस जमीन पर सुरक्षा वॉच टावर का निर्माण होगा। 1700 वर्ग फीट में बनने वाला वॉच टॉवर इस परिसर की सबसे ऊंची इमारत होगी।
काशी विश्वनाथ धाम का प्रोजेक्ट सुरक्षा के कड़े घेरे में पूरा किया जा रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। मंदिर का गर्भगृह सीआरपीएफ की निगरानी में रहता है। मंदिर के समीप स्थित ज्ञानवापी मस्जिद की निगरानी भी सीआरपीएफ ही करती है। मंदिर और मस्जिद का बाह्य सुरक्षा घेरा पुलिस और पीएसी के जवानों का है। इसी कड़ी में आगामी परिस्थितियों को भांपते मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर ली गई है। काशी विश्वनाथ धाम के लिए 31 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, 47 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर और 11 एक्स-रे बैगेज स्कैनर खरीदे जाएंगे। इसकी कुल कीमत 5.43 करोड़ रुपये होगी। काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की पांचवीं बैठक में सुरक्षा उपकरण के लिए धन आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया था।
Published on:
26 Jul 2021 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
