
Kashi Vishwanath
Kashi Vishwanath: कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटको की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने और काशी में ठहरने में सुविधा हो गई है। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा दर्ज किया गया है।
काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि हेड काउंटर पर जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस कैमरे लगे हैं उनकी गिनती के अनुसार तीन सालों में 13 दिसंबर 2021 से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक में 19 करोड़ 12 लाख 83 हजार 57 लोगों ने महादेव के दर्शन किये हैं।
विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि शैव दर्शन और शिव भगवान को पूजा में तीन का विशेष महत्व है। तीसरे वर्ष में भगवान महादेव की कृपा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने अनेक प्रकल्प प्रारंभ किये हैं जो लोक कल्याण और सनातन धर्म को बल देने और पुष्ट करने वाले हैं।
ट्रस्ट के सीईओ ने बताया कि संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्रों के लिए भोजन, वस्त्र और पाठ्यक्रम की पुस्तकें मुहैया करने और अस्पतालों में भोजन वितरण करने के काम किए गए हैं। न्यास सनतान क्षेत्र से जुड़े पर्व आयोजित करने और उन्हें पुष्ट करने में प्रयत्नशील है। न्यास कला, संस्कृति और धर्म को जीवंत करने में लगा हुआ है। अगले वर्ष में हम चतुर्दिक विकास के लिए प्रयत्न करेंगे।
Published on:
15 Dec 2024 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
