7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना महामारी में काशी विश्वनाथ मंदिर की नेक पहल, पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी

Corona Virus से निपटने के लिए काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ मंदिर की नेक पहल

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना महामारी में काशी विश्वनाथ मंदिर की नेक पहल, पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी

कोरोना महामारी में काशी विश्वनाथ मंदिर की नेक पहल, पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी

वाराणसी. कोरोना महामारी (Corona Virus) से निपटने के लिए काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Mandir) पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। पीड़ितों को बाबा दरबार से दवा की पोटली मिलेगी। खासकर कम आय वर्ग के लोगों को इसका इलाज मिलेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी किया गया है। यह दवा पीड़ितों को दी जाएगी। इसमें पांच दिन की दवा के साथ सावधानी और खलाय रखने संबंधी कुछ नुस्खे भी शामिल किए गए हैं। यही नहीं बल्कि बाबा की रसोई में संक्रमित मरीजों के लिए भोजन भी तैयार किया जाता है।

बाबा की पोटली में है ये दवाएं

- पैरासिटामोल 500 एमजी बुखार आने पर सामान्य रूप से एक दिन में तीन से ज्यादा नहीं।

- एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी एक कैप्सूल पांच दिन तक।

- डॉक्सीसाइक्लीन 100 एमजी एक कैप्सूल सुबह शाम पांच दिन।

- इसी तरह जिंक टैबलेट 40 एमजी, विटामिन सी 500 एमजी दिन में तीन बार।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के अनुसार, दवाओं के साथ ही सुझाव भी दिया जाएगा। मरीजों को काढ़ा पीना, गरम पानी से गरारा करना, भाप लेना जैसे सुझाव दिया जाना है। संक्रमितों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से दवा व नुस्खों की पोटली बांटी जाएगी। फिलहाल पांच हजार पोटली तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें: बड़ी संख्या में बिक रही फर्जी रेमडेसिविर, असली और नकली दवा के बीच होता है यह फर्क, इस तरह करें पहचान

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की शिकायत पर सीएम योगी ने दिखाई सख्ती, कहा लापरवाही पर डीएम और सीएमओ की होगी जवाबदेही