
कोरोना महामारी में काशी विश्वनाथ मंदिर की नेक पहल, पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी
वाराणसी. कोरोना महामारी (Corona Virus) से निपटने के लिए काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Mandir) पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। पीड़ितों को बाबा दरबार से दवा की पोटली मिलेगी। खासकर कम आय वर्ग के लोगों को इसका इलाज मिलेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से पांच हजार मरीजों की दवा पोटली के लिए बजट जारी किया गया है। यह दवा पीड़ितों को दी जाएगी। इसमें पांच दिन की दवा के साथ सावधानी और खलाय रखने संबंधी कुछ नुस्खे भी शामिल किए गए हैं। यही नहीं बल्कि बाबा की रसोई में संक्रमित मरीजों के लिए भोजन भी तैयार किया जाता है।
बाबा की पोटली में है ये दवाएं
- पैरासिटामोल 500 एमजी बुखार आने पर सामान्य रूप से एक दिन में तीन से ज्यादा नहीं।
- एजिथ्रोमाइसिन 500 एमजी एक कैप्सूल पांच दिन तक।
- डॉक्सीसाइक्लीन 100 एमजी एक कैप्सूल सुबह शाम पांच दिन।
- इसी तरह जिंक टैबलेट 40 एमजी, विटामिन सी 500 एमजी दिन में तीन बार।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के अनुसार, दवाओं के साथ ही सुझाव भी दिया जाएगा। मरीजों को काढ़ा पीना, गरम पानी से गरारा करना, भाप लेना जैसे सुझाव दिया जाना है। संक्रमितों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से दवा व नुस्खों की पोटली बांटी जाएगी। फिलहाल पांच हजार पोटली तैयार की गई है।
Published on:
28 Apr 2021 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
