
File Photo of Kashi Vishwanath Dham
सावन के पावन महीने में बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी हर-हर महादेव और बम-बम बोले के जयकारों से गूंज रही है। वहीं, इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भक्तों ने इतिहास रच दिया है। महीने के शुरुआती दो हफ्तों में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया है। इतना ही नहीं, सावन के सोमवार ने तो भक्तों के मामले में पूरे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि 40 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने बनारस में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाया है।
दर्शनार्थियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
सावन महीने में बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के मामले में भक्तों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 15 दिन के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। बीते सोमवार के आंकड़ों ने एक या दो लाख नहीं बल्कि 40 लाख का आंकड़ा श्रद्धालुओं की भक्ती के मामले में पार किया है। मंदिर प्रशासन ने कहा कि धाम में कोविड के बाद पहली बार सावन के दर्शन हो रहे हैं। हमें पहले से अंदाजा था कि इस बार सावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए हमने सारे इंतजाम कर रखे थे।
श्रद्धालुओं को अच्छे से दर्शन कराने को अलग-अलग मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बनाने का इंतजाम किया था। धूप से बचने के लिए भी उनके लिए टेंट लगाया गया, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई, जिसके कारण यह आंकड़ा लगातार बढ़ता गया।
Published on:
29 Jul 2022 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
