14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में हमेशा रखें ये चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

बस इतना करने से नहीं होगी पैसों की कमी

2 min read
Google source verification
Money

पैसा

वाराणसी. किसी भी घर में जब बात पैसों की हो तो लोग परेशान ही नजर आते हैं। चाहे घर में कितने लोग भी कमाने वाले हों। अक्सर देखा जाता है कि घर सभी कमाते हैं लेकिन पैसों की कमी बनी रहती है। लोग इससे निजात पाने के लिए कई उपाय ढूंढते हैं लेकिन इस परेशानी से उबर नहीं पाते। वास्तुदोष के कारण अक्सर देखने को मिलती है। घर में ऐसे पैसों का अभाव न हो इसके लिए वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें घर में रखने से पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती है।


-अगर आप घर से संबंधित कठिनाईयों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो धातु से निर्मित कछुआ और मछली रखना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है और बरकत बनी रहती है।


-मिट्टी का छोटा घड़ा या सुराही को पानी से भर कर घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की तंगी नहीं होती। इन्हें खाली न रहने दें, जल के समाप्त होने पर दोबारा भर दें।


-घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाकर नित्य पूजा करने से बरकत होती है।


-घर के मुख्य द्वार में लक्ष्मी माता और भगवान कुबेर या स्वास्तिक के चिन्ह की तस्वीर लगाने से धन का अभाव नहीं होता।


-घर के उस स्थान में जहां पारिवारिक सदस्य अधिक समय व्यतीत करते हों वहां चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से आय के साधनों में बढ़ौतरी होती है और पैसों की कमी नहीं होती।


-घर में वास्तुदोष होने के कारण भी धन की तंगी रहती है। इसलिए वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में वास्तु भगवान की प्रतिमा या तस्वीर रखने से लाभ होता है, साथ ही धन की तंगी से भी छुटकारा मिलता है और घर में धन सुख बना रहता है।