18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: वाराणसी में केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान, जानिए किसे कह दिया मेंढक

UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान आतंकवादियों पर जमकर गरजे और शहीदों को नमन किया। लगे हाथों उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
keshav maurya paid tribute to martyrs and targeted the opposition

वाराणसी में केशव प्रसाद मौर्या

UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि हम जम्मू कश्मीर के शहीदों को नमन करते हैं, आतंकवादियों का खत्मा होगा। इस दौरान सर्किट हाउस में शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि देश के लिए बलिदानी वीरों को नमन करता हूं।आतंकवाद मुक्त जम्मू काश्मीर की दिशा में सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है । कोई भी आतंकवादी जहां भी छुपा होगा हमारे सुरक्षा बलों के सेना के वीर बाकूरें उन्हे ढूंढ निकालेंगे और उनको वहां भेजेंगे जहां उन्हें जाना चाहिए ।


विपक्षी दल खाता भी नहीं खोल पाएंगे
अजय राय के अखिलेश पर दिए बयान पर कहा कि यह बात अखिलेश यादव से ये सवाल कीजिए, हमे बस इतना लग रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटें भाजपा गठबंधन जीतेगा सपा, बसपा, कांग्रेस और कोई दल खाता नहीं खोल पाएंगे तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी ।


आजम खां के घर रेड भाजपा करवा रही है अखिलेश के इस बयान पर कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र होती है अगर कहीं उनको कोई सुराग मिलेगा तो वो जांच करती हैं, छापे डालती हैं उससे सरकार से कोई मतलब नहीं है । इससे अखिलेश यादव के पेट में क्यों दर्द हो रहा है पता नहीं ।

एक क्रिकेट का मैच होता है उसमे ग्यारहवें प्लेयर के रूप में कोई आता है और किसी को चोट लगती है तो वह मैदान पर जाकर कोई कैच ले लेता है तो वह समझता है की वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है। ये जो गठबंधन हुआ है उसमे एक अनार सौ बीमार वाली बात है । इसमें प्रधानमंत्री के पद पर इतने दावेदार हैं कि जैसे हर बैठक में तराजू पर मेढक रख कर तौला जाए नही तौल सकता नही तौल पाएगा वही हाल है ।