
Keshav Prasad Maurya on Umesh Pal Murder Case
वाराणसी। 'अपराधियों की कोई शरण स्थली है तो वह केवल समाजवादी पार्टी है। आज कोई अपराधी अगर लोकसभा या विधानसभा में पहुंचा है तो उसका कारण भी समाजवादी पार्टी है।' ये बातें वाराणसी के अपने एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहीं। इसके पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों संग सर्किट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक की।
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रयागराज उमेश पाल मर्डर केस में साजिशकर्ता के रूप में सदाकत खान की तस्वीर अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई थी। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कारण ही सदन में पहुंचे हैं। हो सकता है और लोगों के साथ भी तस्वीरें सामने आयें।
अपराधियों की शरणस्थली है सपा
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों की कोई शरण स्थली है तो वह केवल समाजवादी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा की 'अपराधियों का साथ देने वालों का राजनीति में समय समाप्त हो गया है और जो भी लोग अपराध करेंगे कानून के हिसाब से उन सब पर कार्रवाई की जाएगी।'
सामान का मूल्य घटना-बढ़ना सतत प्रक्रिया
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार महंगाई को लेकर किये जा रहे विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के पास अब कोई भी मजबूत मुद्दा नहीं बचा है। ये हमेशा महंगाई की बात करते हैं पर महंगाई यानी सामानों के मूल्य में वृद्धि और घटाव सतत प्रक्रिया है। यह चुनौती विश्व के हर देश के सामने है और दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में आज भारत की महंगाई निश्चित तौर पर काफी कम है।
आम जनता को दी बधाई
नार्थ ईस्ट में भाजपा की जीत पर उन्होंने आम जनता को बधाई दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोग महंगाई की बात करते हैं पर पूरा देश इस बात को महसूस कर रहा है कि हम अन्य देशों की तुलना में सशक्त हैं। नार्थ ईस्ट के राज्यों में हुए आम चुनाव में देखने को मिला है, जहां जनता ने हमारा साथ दिया और दो राज्यों में हमने फिर से वापसी की है।
Published on:
04 Mar 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
