1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन हैं पूर्व सीएजी विनोद राय, 2जी घोटाले को किया था उजागर, अब उठ रहे सवाल

विनोद राय वर्तमान में बीसीसीआई का काम देखने के लिए गठित प्रशासकों की समिति सीओए के अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Vinod Rai

विनोद राय

वाराणसी. 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपियों के बरी होने के बाद आईएएस अधिकारी विनोद राय को सवालों के घेरे में खड़े किया जा रहा है । 1972 बैच के केरल कैडर के आइएएस व पूर्व सीएजी भारत सरकार विनोद राय ने यूपीए सरकार के शासनकाल के दौरान 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाले का खुलासा किया था। विनोद राय मूल रूप से गाजीपुर के परसा गांव के रहने वाले हैं । विनोद राय वर्तमान में बीसीसीआई का काम देखने के लिए गठित प्रशासकों की समिति सीओए के अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं।

विनोद राय जनवरी 7 जनवरी 2008 से लेकर 22 मई 2013 तक भारत के सीएजी रह चुके हैं, इसी दौरान उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाले का खुलासा किया था ।

गाजीपुर के परसा गांव में हुआ था जन्म
विनोद राय का जन्म 23 मई, 1948 को हुआ था और वह गाजीपुर के परसा गांव के कर्नल भोला सिंह के पुत्र हैं। विनोद राय चार भाई है, पहले भाई कमलनारायण राय सेना में सलाहकार के पद पर तैनात हैं, जबकि दूसरे भाई पुष्पेन्द्र राय एसबीआई में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के मेम्बर हैं। तीसरे नंबर पर पारस राय हैं जो बिहार सरकार में होमगार्ड के डीजीपी पद पर तैनात है। भाईयों में विनोद राय का स्थान चौथा है।

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
विनोद राय ने गाजीपुर से प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली, उसके बाद हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

केरल कैडर के आइएएस अधिकारी हैं विनोद राय

विनोद राय ने केरल के थ्रिसूर जिले में सब-कलेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. बाद में उसी जिले के वो कलेक्टर भी बनाये गये। 8 साल कलेक्टर रहने के बाद वह 1977 से 1980 के बीच केरल राज्य को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी भी रहे, बाद में उन्हें केरल राज्य का मुख्य सचिव (वित्त) बनाया गया । विनोद राय जनवरी 7 जनवरी 2008 से लेकर 22 मई 2013 तक भारत के सीएजी रह चुके है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उन्हें बीसीसीआई का काम देखने के लिए गठित प्रशासकों की समिति सीओए के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।