8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गर्मी में गंगा का हुआ यह हाल

पेयजल आपूर्ति पर छाये संकट के बादल, पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का हाल

3 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी. भीषण गर्मी के चलते गंगा में पानी की कमी हो गयी है ऐसे में जल परिवहन की बात करना ही बेमानी है। गंगा में इतना कम पानी बचा है कि अब पेयजल आपूर्ति पर संकट के बादल छाने लगे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते बनारस को वीवीआईपी क्षेत्र माना जाता है इसके बाद भी गंगा इस हाल में पहुंचती जा रही है।
यह भी पढ़े:-मायावती ने की बीजेपी की राह आसान, सीएम योगी आदित्यनाथ को होगा बड़ा फायदा

ganga condition " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/04/ganga_1_4664904-m.jpg">
IMAGE CREDIT: Patrika

पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनारस से ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी और मालवाहक जहाज को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया था। उसके बाद कई मालवाहक जहाज काशी से गये और आये थे। उस समय गंगा में पर्याप्त पानी था इसलिए जल परिहवन शुरू करने में दिक्कत नहीं हुई थी लेकिन अब कहानी बदल चुकी है। गंगा में इतना कम पानी बचा है कि उसमे जल परिवहन होना संभव नहीं है। केन्द्र सरकार ने साल भर जल परिवहन करने के लिए गंगा में ड्रेजिंग कराने व पर्याप्त पानी रखने की बात कही थी लेकिन चुनाव के चलते गंगा पर किसी का ध्यान नहीं गया। केन्द्र में फिर से पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार बन चुकी है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब गंगा की स्थिति सुधर सकती है। खास तौर पर मई व जून के समय गंगा में इतना पानी रहना चाहिए कि नदी की अविरलता पर किसी तरह का संकट न आये।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव ने गठबंधन से अलग होने का किया इशारा, कहा 2022 में बनेगी सपा की सरकार

IMAGE CREDIT: Patrika

न्यूनतम जलस्तर के करीब पहुंच रही गंगा
गंगा न्यूनतम जलस्तर के करीब तेजी से पहुंच रही है। अभी भारत में मानसून आया नहीं है और इस बार मानसून के देर से आने के देखते हुए गंगा में पहाड़ों से जल्द पानी आने की संभावना नहीं है। ऐसे में बैराज से छोड़े गये पानी से ही गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है जिसके लिए जलकल विभाग ने पत्र भी लिखा है। जल्द ही गंगा में पानी की वृद्धि नहीं होती है तो शहर की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-जेब में नोट की गड्डी लेकर जेल गये बाहुबली अतीक अहमद, फोटो से हुआ खुलासा

प्रतिदिन गंगा से लिया जाता है 276 एमएलडी जल
गंगा से शहर के एक बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई होती है। गंगा से प्रतिदिन 276 एमएलडी जल लेकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। गंगा का जलस्तर इस समय 193 फीट से कम हो गया है जबकि न्यूनतम जलस्तर 189 फीट निर्धारित है ऐसे में गंगा का जलस्तर और अधिक गिरता है तो शहर के बड़े हिस्से में पीने के पानी का संकट छा जायेगा।
यह भी पढ़े:-मुलायम की राह पर चले अखिलेश यादव तो उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी

हर साल गर्मी में होती है यह हालत, नहीं बनायी गयी कोई योजना
ऐसा नहीं है कि गंगा की यह हालत अभी हो गयी है। हर साल मई व जून में गंगा का यही हाल हो जाता है इसके बाद भी जलस्तर बढ़ाने के लिए कोई योजना नहीं बनायी गयी। गंगा में जल परिवहन व सी प्लेन की बात होती हैं लेकिन पानी की इतनी कमी हो गयी है कि गंगा अपने अस्तित्व की ही लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में पीएम मोदी की योजनाएं पूरी कैसे होगी। इस पर सभी की निगाहे हैं।
यह भी पढ़े:-प्रिंटिंग प्रेस के मालिक व UPPSC की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार से आमने-सामने की जायेगी पूछताछ