24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये कौन हैं हरिवंश नारायण सिंह, जिन्हें एनडीए ने बनाया है राज्यसभा उपसभापति पद का उम्मीदवार

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव 9 अगस्त को होगा

2 min read
Google source verification
Harivansh Narayan singh

हरिवंश नारायण सिंह

वाराणसी. एनडीए ने राज्यसभा उपसभापति पद के लिये उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा उपसभापति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। हरिवंश नारायण सिंह बिहार से राज्यसभा के लिये चुने गये थे और इन्हें नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है। हरिवंश मूल रूप से बलिया के सिताबदियारा गांव के रहने वाले हैं और वह लंबे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव 9 अगस्त को होगा ।

कौन हैं हरिवंश नारायण सिंह :
हरिवंश नारायण सिंह का जन्म 30 जून 1956 को बलिया के सिताबदियारा गांव में हुआ था । जयप्रकाश नारायण से प्रभावित हरिवंश नारायण सिंह ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई की है। 1977-78 में पढ़ाई के दौरान ही उनका चयन 'टाइम्स ऑफ इंडिया' समूह मुंबई में हुआ था । हरिवंश टाइम्स समूह की साप्ताहिक पत्रिका 'धर्मयुग' में 1981 तक उपसंपादक रहे । उन्होंने बैंक में भी नौकरी की और 1981 से 1984 तक पटना और हैदराबाद में बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की। नौकरी में मन नहीं लगने के बाद वह वापस पत्रकारिता की दुनिया में आये और आनंद बाजार पत्रिका' समूह से प्रकाशित 'रविवार' साप्ताहिक पत्रिका में सहायक संपादक रहे। हरिवंश देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अतिरिक्त सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेगी यह पार्टी, महागठबंधन खेमे में बढ़ी टेंशन

जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह 25 साल से ज़्यादा समय तक प्रभात खबर के प्रधान संपादक रह चुके हैं। 2014 में जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा के लिये भेजा था, वर्तमान में वह जेडीयू के महासचिव भी है। हरिवंश नारायण सिंह नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू के इस नेता को पद देकर बीजेपी एनडीए को संगठित करने का प्रयास कर रही है।