
Kheer Recipe
वाराणसी.शरद पूर्णिमा आश्विन माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को कहा जाता है। इस दिन की रात की चांदनी में खीर रखने की प्रथा सदियों से चली आ रही है। मान्यता है कि इस दिन आसमान से 12 बजे रात को अमृत की वर्षा होती है। कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था। साथ ही भगवान कृष्ण ने गोपियों संग वृंदावन के निधिवन में इसी दिन रास रचाया था। तो इस दिन के शुभ अवसर पर आइए बताएं खीर बनाने की विधि-
सामग्री-
चावल बासमती टुकड़ा (Basamati Rice), दूध( फुल क्रीम ), देशी घी( optional ), काजू ( कटे हुए ), किशमिश, मखाने , इलाइची , चीनी, मेवे
शरद पूर्णिमा की खीर बनाने की विधि
एक मोटे तले वाले बर्तन में दूध डालें और इसे एक चौथाई भाग घटने तक पकाएं। दूध तीन चौथाई रह जाने के बाद इसमें दूध की मात्रा के अनुसार चावल डालें। एक करछी से इस मिक्स्चर को चावल पकने तक चलाते रहें। चावल अच्छे से पक जाने के बाद इसमें आवश्यकतानुसार चीनी डालें। कुछ देर बाद खीर में इलाइची पाउडर और मेवे डालें। खीर को 5 मिनट और चलाएं फिर गैस बंद कर दें।
Updated on:
24 Oct 2018 05:39 pm
Published on:
24 Oct 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
