22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति कितनी है, जानना चाहेंगे आप

पीएम मोदी के पास अपना निजी वाहन तक नहीं

2 min read
Google source verification

image

Nandan Singh

Aug 27, 2016

pm modi income

pm modi income

वाराणसी.
देश–विदेश के उधोगपतियों, फिल्म स्टारों और क्रिकेटरों की संपत्ति के ब्योरे के बारे में तो आपने बहुत सुना और जाना होगा। हम हमेशा इन नामचीनों की संपत्ति के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अपने देश के पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपति कितनी है। पीएम मोदी के पास लग्जरी गाड़ियां, बड़े-बड़े बंगले, अरबों की संपति होगी, अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। क्योंकि पीएम मोदी के पास इनमें से कुछ नहीं है।







पीएम मोदी के पास संपत्ति के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं है। उनके पास गांधीनगर में बस एक फ्लैट और उनकी अचल संपत्ति कुल 73.36 लाख रूपये की है। पीएम मोदी के पास कोई कृषि या व्यावसायिक भूमि भी नहीं है। पीएम मोदी के पास कुल पैसों में से 89,700 रूपये नगद हैं और 50 लाख रूपये फिक्सड डिपोजीट के रूप में जमा हैं।


पीएम मोदी की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनकी लिखी किताबों के सेलिंग से आता है। पीएम मोदी की लिखी किताबों की बिक्री की कुल रॉयल्टी करीब 13 लाख की है। इस रॉयल्टी के माध्यम से उनकी संपत्ति में कुछ इजाफा हुआ है। पिछले साल मोदी के पास कुल 4500 रूपये नगद थे।


बता दें कि पीएम मोदी संपति के मामले में अपने कैबिनेट मंत्रियों से भी काफी पीछे हैं। पीएम मोदी की सादगी के पता इसी से चलता हैं कि पीएम के पास अपना एक निजी वाहन तक नहीं है।






ये भी पढ़ें

image