
शालिनी यादव
वाराणसी. लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया है । शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाकर सपा ने इस सीट पर पिछले कई दिनों से जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है। शालिनी यादव लिस्ट जारी होने के कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुई थी ।
कौन हैं शालिनी यादव:
शालिनी यादव वाराणसी संसदीय सीट से 1984 में सांसद बने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के उपसभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं। शालिनी इस बार कांग्रेस से चंदौली सीट से टिकट की प्रबल दावेदार थीं। उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट जरूर देगी लेकिन पार्टी ने चंदौली से जनाधिकार पार्टी की शिव कन्या को टिकट दे दिया। शालिनी यादव ने बीएचयू से पढाई की है। शालिनी ने पिछले साल हुए वाराणसी मेयर के चुनाव में एक लाख से अधिक मत हासिल किया था । सोमवार को ही शालिनी यादव ने कांग्रेस छोड़कर सपा का थामन दामा था, सपा में शामिल होते ही सोमवार शाम को उनके वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया ।
Published on:
22 Apr 2019 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
