
उंगली
वाराणसी. जिस प्रकार हाथों की रेखाएं हमारा का भूत-भविष्य बता देती है। उसी प्रकार आपके हाथों की उंगलिया भी आपके बारे में बहुत कुछ बताती हैं। उंगलियों की बनावट और लम्बाई से इंसान के स्वभाव, भविष्य और उनपर आने वाली परेशानियों का पता लग जाता है। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कैसे व्यक्ति के उंगलियों के आधार पर उसके भविष्य के बारे में जान सकते हैं।
मध्यमा उंगली के नीचे होता है शनि पर्वत
हथेली में मध्यमा अंगुली को शनि की अंगुली माना जाता है। इस अंगुली के नीचे स्थित भाग को शनि पर्वत कहते हैं। यदि किसी व्यक्ति की हथेली में शनि की अंगुलीका ऊपरी अंतिम भाग बाहर की ओर झुका हुआ हो तो व्यक्ति को शनि के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तर्जनी उंगली की तरफ झुकी हुई मध्यमा उंगली
जिन लोगों की मध्यमा उंगली यानि मिडिल फिंगर तर्जनी यानि इंडेक्स फिंगर की ओर झुकी हुई होती है वे लोग किसी न किसी अनजाने डर से परेशान रहते हैं। ऐसे लोगों को कभी-कभी आत्मग्लानि की भावनाओं का भी सामना करना पड़ता है।
अनामिका उंगली की तरफ झुकी हुई मध्यमा उंगली
यदि किसी व्यक्ति की मिडिल फिंगर अनामिका यानी रिंग फिंगर की ओर झुकी हुई दिखाई दे तो वे लोग विकृत मानसिकता वाले हो सकते हैं।
तर्जनी और मध्यमा उंगली बराबर हो तो
जिन लोगों की मध्यमा अंगुली और तर्जनी अंगुलीयानी इंडेक्स फिंगर बराबर होती हैं, वे लोग अत्यधिक महत्वकांक्षा वाले रहते हैं।
अनामिका और मध्यमा उंगली बराबर हो तो
यदि किसी व्यक्ति की मीडिल फिंगर और रिंग फिंगर यानी अनामिका अंगुली बराबर हैं तो वे लोग जुआ खेलने के शौकीन हो सकते हैं। इन लोगों को ऐसे कामों में लाभ भी प्राप्त होता है।
एकदम सीधी और लम्बी मध्यमा उंगली
यदि किसी व्यक्ति की मध्यमा अंगुलीएकदम सीधी और लंबी है तो ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं। इन लोगों का भविष्य उज्जवल होता है। इन्हें जीवन में प्यार, पैसा और शोहरत मिलती है। अपनी बुद्धि के बल पर इन्हें घर-परिवार और समाज में उचित मान-सम्मान की प्राप्त होता है।
मध्यमा उंगली अनामिका उंगली से छोटी हो
जिन लोगों की हथेली में मध्यमा अंगुली यदि अनामिका अंगुलीसे छोटी है तो वे लोग बेवकूफी वाले काम कर सकते हैं। ऐसे कामों की वजह से इन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसी मध्यमा उंगली वाले होते हैं समझदार
जिन लोगों की मध्यमा अंगुली सुंदर और उचित लंबाई वाली होती है तो वे लोग समझदार होते हैं। ऐसे लोगों किसी भी काम को बहुत ही अच्छे ढंग से और समझदारी के साथ करते हैं।
Published on:
21 Jun 2018 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
