समय-समय पर आप की सरकार बनवाने में हम राजपूतों ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है। अब आप से सम्पूर्ण राजपूत समाज अपील करता है कि हमारे पूर्वजों की धरोहर, हथियार तलवार, हमारे राजपूत राजाओं के समय से ही रहा है। अत: आप से सम्पूर्ण राजपूत समाज गुजारिश करता है कि हमें हमारी आन-बान और हमारी शान से दूर न रखा जाए क्योंकि हम राजपूतों के जीत का प्रतीक रही तलवार का दशहरे पर पूजन किया जाता है।