23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अखिलेश को पत्र लिख, अब क्षत्रिय लड़ेंगे तलवार की जंग 

अब राजपूतों को कोई दोष न दें , आप जब सरदारों को कटार, तलवार की मान्यता दे सकते हैं तो हम राजपूतों...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Sep 10, 2016

cm akhilesh yadav

cm akhilesh yadav

वाराणसी. क्षत्रिय समाज के लोगों ने यूपी सीएम अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर तलवार रखने के लिए लाइसेंस की मांग की है। साथ ही यह चेतानवी भी दी है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे। नीचे दी गई चिट्ठी में पढ़िए क्षत्रियों ने और क्या लिखा है।

आदरणीय मुख्य मंत्री महोदय
#उत्तर_प्रदेश
विषय : #क्षत्रियों को तलवार का लाइसेंस मिले
महोदय
उपरोक्त में निवेदन है कि आपकी सरकार हिन्दू संस्कृति के मूल्यों को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही आप राष्ट्रहित के लिए बेहद संवेदनशील हैं ।

समय-समय पर आप की सरकार बनवाने में हम राजपूतों ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है। अब आप से सम्पूर्ण राजपूत समाज अपील करता है कि हमारे पूर्वजों की धरोहर, हथियार तलवार, हमारे राजपूत राजाओं के समय से ही रहा है। अत: आप से सम्पूर्ण राजपूत समाज गुजारिश करता है कि हमें हमारी आन-बान और हमारी शान से दूर न रखा जाए क्योंकि हम राजपूतों के जीत का प्रतीक रही तलवार का दशहरे पर पूजन किया जाता है।

यह हम राजपूतों की परम्परा रही है कि सदियों से हम राजपूत दशहरे पर तलवार का पूजन करते हैं आप से निवेदन है कि हमें इसका लाइसेंस देने की कृपया करे। अगर आप ने लाइसेंस नहीं दिया तो इस दशहरे पर हम तलवारों का सार्वजनिक रूप से
पूजन करेंगे ।

जब आप जब सरदारों को कटार, तलवारों की मान्यता दे सकते हैं तो हम राजपूतों को क्यों नहीं। इसलिए अब हम राजपूतों को कोई दोष न दे। अगर हमारी मांग पर गौर नहीं किया तो राजपूत समाज आंदोलन की राह पर होगा।
#सम्पूर्ण_राजपूत_समाज
ओ पी सिंह
अध्यक्ष मुम्बई
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
भारत

ये भी पढ़ें

image