
Vishwanath Temple Sawan
Sawan 2023 : सावन का आज अंतिम सोमवार है। ऐसे में महादेव की नगरी काशी में महादेव के दर्शन को विश्वनाथ धाम में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। भक्त महादेव के दर्शन के लिए कतारबद्ध हैं। वहीं बाबा के धाम का आज अद्भुत रुद्राक्ष से श्रृंगार और सजावट की गयी है। श्रीकाशी विश्वनाथ को भी सुबह मंगला आरती के समेत रुद्राक्ष की माला अर्पित की गयी। महादेव का धाम बोल-बम और हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा है।
रुद्राक्ष मय हुआ विश्वनाथ धाम
सावन माह के आठवे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी पुराधिपति का रुद्राक्ष से श्रृंगार हुआ। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण माह के हर सोमवार को देवाधिदेव महादेव के अलग अलग स्वरूप का शृंगार किया जा रहा है। श्रावण माह का आज आठवां अंतिम सोमवार है। अधिकमास के कारण इस वर्ष सावन में आठ सोमवार पड़े थे । बाबा हर सोमवार को अलग अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे है। श्रीकाशी विश्वनाथ के आज रुद्राक्ष स्वरुप का दर्शन होगा। बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का कतार देर रात से ही लगने लगी। श्रद्धालु बाबा के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुके है।
अब तक इन स्वरूपों का हुआ है दर्शन
श्रावण माह में श्री काशी विश्वनाथ धाम में पिछले सात सोमवार को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा,गौरी शंकर स्वरूप,अमृत वर्षा स्वरूप, भागीरथी स्वरूप, तपस्यारत पार्वती स्वरूप, शंकर पार्वती गणेश, अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार हो चुका है। श्रावण के अधिमाह में 31 अगस्त को बाबा का वार्षिक झूला श्रृंगार भी किया जाएगा।
Published on:
28 Aug 2023 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
