
OYO
वाराणसी. छात्र ने ओयो मोबाइल एप से एक कमरा बुक कराया था छात्र का आरोप है कि कमरे के लिए भुगतान तक कर दिया था लेकिन जब होटल पहुंचा तो पता चला कि कमरा बुक नहीं है। इसके बाद छात्र ने लक्सा थाने में आयो के सीईओ के खिलाफ धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर कक्ष में ठेकेदार सुसाइड केस, तीन बार गिरायी रिवाल्वर नहीं गिरी गोली
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि के छात्र कौस्तुभ त्रिपाठी किसी काम से बनारस आये थे। छात्र का दावा है कि बनारस आने से पहले उन्होंने ओयो मोबाइल एप से होटल महावीर इंटरनेशनल में कमरा बुक किया था और एप से ही सारा भुगतान किया था इसके बाद जब वह निर्धारित समय होटल पहुंचे तो होटल मैनेजर ने कमरा देने से मना कर दिया। होटल मैनेजर का कहना था कि आयो से उनका कोई करार नहीं था इसके बाद कौस्तुभ ने ओयो के ग्राहक सेवा केन्द्र से वार्ता की लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। काफी देर तक हम लोग वहां पर खड़े थे लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद ओयो को कानूनी नोटिस भेजी गयी थी लेकिन वहां से जवाब नहीं मिला। इसके बाद जाकर लक्सा थाने में जाकर तहरीर दी थी।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी से कैंसर सर्वाइवर्स करना चाहते मन की बात, पूछा विकसित देश में 90 प्रतिशत बच्चे ठीक हो जाते तो यहां क्यों नहीं
Published on:
06 Sept 2019 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
