18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में दस हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही योगी सरकार में लगातार रिश्वर खोर कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल की एंटी करप्शन थाने की टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lekhpla Arrested

वाराणसी। मंडल के एंटी करप्शन थाने की टीम ने हुकुलगंज इलाके से एक लेखपाल को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया लेकफाल चौबेपुर के कमौली गांव के इंद्रजीत यादव से पिछले कई दिनों से उनकी जमीन के चक आउट के लिए रिश्वत मांग रहा था जिसपर उन्होंने एंटी करप्शन थाने पर शिकायत की थी। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है।

पैतृक जमींन के चक आउट के लिए मांगा 10 हजार

शिकायतकर्ता इंद्रजीत यादव ने अपने शिकायतपत्र में बताया है कि चौबेपुर के कमौली गांव में उसकी पैतृक जमीन है जिसका चक आउट करवाना था। ऐसे में लेखपाल वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी निवासी हरहरी थाना मरदह जिला गाजीपुर संप्रीत चकबंदी लेखपाल क्षेत्र कमौली सदर तहसील से मुलाक़ात की। इसपर उन्होंने पहले तो हामी भर दी पर बाद में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी जाने लगी। इससे तंग आकर एंटी करप्शन थाने पर शिकायत की थी।

एंटी करप्शन टीम ने किया ट्रैप

इंद्रजीत यादव की इस शिकायत पर एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन थाना वाराणसी मंडल राकेश बहादुर सिंह ने चकबंदी लेखपाल को ट्रैप करते हुए एनडीआरएफ गेट हुकुलगंज पर इंद्रजीत यादव के मार्फ़त पैसा देने के किए लिए बुलाया, जैसे ही उसने रुपया लिया टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे आवश्यक करवाई के बाद सिगरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।