
Loot for Relief Material Food to Flood Affected People
वाराणसी.Loot for Relief Material Food to Flood Affected People. काशी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग बांटने के लिए रखे गए राहत सामग्री अब चोरी होने लगे हैं। वाराणसी के गोबरहा गोवर्धनपुर गांव में 10 लोगों ने खाद्दान्न पैकेट चुरा लिए। जब इस संबंध में लोगों से पूछताछ की गई तो बात मारपीट तक आ गई। लोगों ने कांप्लेक्स मालिक कांता निषाद के घर में घुसकर गालीगलौज की और बेटे लाठी-डंडे से मारपीट की। प्रकरण को लेकर गोबरहा गोवर्धनपुर गांव निवासी राजेंद्र निषाद की तहरीर के आधार पर चौबेपुर थाने में 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौबेपुर थाना अंतर्गत गोबरहा गोवर्धनपुर गांव निवासी राजेंद्र निषाद के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बांटने के लिए उन्हें 100 पैकेट खाद्यान्न लेखपाल ने दिया था। उन्होंने सारे पैकेट कांता प्रसाद के कांप्लेक्स में रख दिया था। कांप्लेक्स से खाद्यान्न के पैकेट सोनू व उसका भाई पुनवासी, अरुण व उसका भाई नितेश, दिलीप, धीरज व उसके भाई नीरज व अभिषेक और कमलेश व चंद्रप्रकाश ने चुरा लिए। राजेंद्र निषाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि खाद्यान्न के पैकेट चोरी होने की जानकारी हुई तो वह आरोपियों से पूछताछ करने गया। इससे नाराज होकर सभी ने कांप्लेक्स मालिक कांता निषाद के घर में घुसकर गालीगलौज करते हुए उनके बेटे अरविंद को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा
इस संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की सूचना पाकर पुलिस गोबरहा गोवर्धनपवुर गांव गई थी। पीड़ित पक्ष का मेडिकल मुआयना कराया गया है। राजेंद्र निषाद की तहरीर के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published on:
16 Aug 2021 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
