script

खुशखबरी: एलपीजी गैस सिलिंडर हुआ सस्ता, दो महीने के बाद कम हुई कीमतें

locationवाराणसीPublished: Apr 01, 2021 08:10:37 am

फरवरी में 100 रुपये और मार्च में 25 रुपये का हुआ था इजाफा
एक अप्रैल से गैस सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की हुई कमी

Lpg cylinder cheaper, new price of lpg cylinder

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, डेढ़ माह में 114 रुपए घटे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. नया वित्तीय वर्ष महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिये कुछ राहत लेकर आया है। फरवरी से लेकर अब तक लगातार कीमतें बढ़ने के बाद अप्रैल महीने में घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम में कमी (LPG Cylinder Price Cut) आई है। एक अप्रैल से गैस सिलिंडर 10 रुपये सस्ता हो गया है। दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 819 रुपये से घटकर 809 रुपये पर आ गए हैं। जबकि लखनऊ में सिलेंडर 847 रुपये और वाराणसी में 872.50 रुपये हो गया है।


तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने रसोई गैस की कीमतों में कटौती का ऐलान किया। नई कीमतें एक अप्रैल से लागू हो गईं। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलिंड की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है। इसके पहले फरवरी के महीने से लेकर अभी तक रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े थे।


फरवरी के महीने में गैस के दाम तीन बार में 100 रुपये बढ़े थे। इसके बाद मार्च के महीने में भी उपभोक्ताओं को झटका देते हुए कंपनियों ने गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा कर दिया। इस तरह दो महीनों में एलपीजी सिलेंडर 125 रुपये महंगा हो गया था।


बताते चलें कि हर महीने के शुरु और 15वें दिन एलपीजी गैस सिरिंडर के दाम की समीक्षा होती है। फरवरी के महीने में 4, 14 और 25 फरवरी को गैस सिलेंडर के दाम बढ़े थे। इसके बाद एक मार्च को भी इसमें 25 रुपये का इजाफा हुआ था।

 

ये रहे प्रमुख शहरों के रेट

लखनऊ- 847 रुपयेवाराणसी- 872 रुपयेप्रयागराज 862 रुपये
गोरखपुर- 871.50 रुपयेआजमगढ़ 890 रुपयेबस्ती 871.50 रुपये


50 रुपये का कैशबैक

इंडियन ऑयल के उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर बुकिंग पर 50 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिये सिलेंडर की बुकिंग अमेजन पे ऐप से करानी होगी। अमेजन से बुकिंग पर 50 रुपये कैशबैक मिल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो