28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azadi ka Amrit Mahotsav: काशी में मां अन्नपूर्णा ऋषिकुल के बटुकों ने निकाली तिरंगा जागरूकता यात्रा

काशी में Azadi ka Amrit Mahotsav पर मां अन्नपूर्णा ऋषिकुल के बटुकों ने निकाली तिरंगा जागरूकता यात्रा। इस यात्रा में भारी संख्या में बटुकों ने न केवल भाग लिया बल्कि जिधर से भी ये निकले लोगों ने इन बटुकों संग तिरंगे को सल्यूट किया। इस तिरंगा जागरूकता यात्रा के दौरान बटुकों ने 500 तिरंगा वितरित भी किया। हाथ में तिरंगा लिए चल रहे बटुकों को देख राहगीर भी बंदेमात्रम कहते साथ चल पड़े।

2 min read
Google source verification
मां अन्नपूर्णा ऋषिकुल के बटुकों ने निकाली तिरंगा जागरूकता यात्रा

मां अन्नपूर्णा ऋषिकुल के बटुकों ने निकाली तिरंगा जागरूकता यात्रा

वाराणसी. Azadi ka Amrit Mahotsav (आजादी के अमृत महोत्सव) के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मां अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचार्य के छोटे-बड़े बटुकों ने हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर शिवपुर स्थित ऋषिकुल से लोगो को जागरूक करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान रास्ते भर आम जन के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया। इन नन्हे बटुकों को देख लोगो ने कहा, देश के लिए हर कोई आगे है।

कचहरी पर देश के प्रति संकल्प लेकर शिवपुर प्रांगण में राष्ट्रगान

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री, नीलकण्ठ तिवारी ने हरि झंडी दिखा कर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा में ऋषिकुल ब्रह्मचर्य के अध्यापक समेत बटुक शामिल रहे। यात्रा शिवपुर से अर्दली बाजार होते हुए 11 बजे कचहरी पहुंची। लोग कचहरी के इस दृश्य देख खुद को भी गौरवान्वित महसूस किया। यहीं कचहरी पर देश के प्रति संकल्प लेकर शिवपुर प्रांगण में राष्ट्रगान किया गया।

राष्ट्र के लिए कोई मजहब नही, देश सबसे ऊपर

महंत शंकरपुरी ने कहा कि राष्ट्र के लिए कोई मजहब नही, उसका देश सबसे पहले है। इस बार आजादी के 75 वें वर्ष में तिरंगा सम्पूर्ण विश्व में याद रखा जाएगा। कार्यक्रम सयोंजन मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने किया। इस यात्रा में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, विद्यालय व्यवस्थापक जीवनंदन झा समेत मंदिर विद्यालय परिवार शामिल रहा।

Story Loader