वाराणसी. सावन माह शुरू होने में मात्र दो दिन बचा है तो जिला प्रशासन को खस्ताहाल सड़कों की याद आ गयी। शुक्रवार को रायफल क्लब में बैठक का आयोजन करके जिलाधिकरी योगेश्वर राम मिश्र ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है। उन्होंनेे दर्शंनार्थिंयों एवं कावरियों के आने वाले मुख्य मार्गों सहित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मैदागिन-गोदौलिया सहित अन्य शिवालयों के मार्गों को रविवार तक पूरी तरह पैचवर्कं कराकर दुरूस्त कराये जाने हेतु लोनिवि एवं नगर निगम के अधिकारी को निर्देंशित किया है। विशेष तौर पर 10, 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 अगस्त को पडऩे वाले सावन के सोमवार के एक दिन पूर्व रविवार की रात्रि से मंगलवार के सुबह तक निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभागीय अधिकारी को कहा है। इसके अतिरिक्त हाइवें पर स्थित मांस के दुकानों को सोमवार को बंद रखने का भी निर्देश जारी किया है।