22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन के लिए तैनात हुए मजिस्ट्रेट, 9 तक सड़कों पर पैचवर्क कराने का निर्देश

सावन के सोमवार को हाईवे पर स्थित मांस की दुकाने को कराया जायेगा बंद, जानिए जिलाधिकारी ने और क्या दिये निर्देश

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Jul 07, 2017

Sawan

Sawan



वाराणसी. सावन माह शुरू होने में मात्र दो दिन बचा है तो जिला प्रशासन को खस्ताहाल सड़कों की याद आ गयी। शुक्रवार को रायफल क्लब में बैठक का आयोजन करके जिलाधिकरी योगेश्वर राम मिश्र ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है। उन्होंनेे दर्शंनार्थिंयों एवं कावरियों के आने वाले मुख्य मार्गों सहित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मैदागिन-गोदौलिया सहित अन्य शिवालयों के मार्गों को रविवार तक पूरी तरह पैचवर्कं कराकर दुरूस्त कराये जाने हेतु लोनिवि एवं नगर निगम के अधिकारी को निर्देंशित किया है। विशेष तौर पर 10, 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 अगस्त को पडऩे वाले सावन के सोमवार के एक दिन पूर्व रविवार की रात्रि से मंगलवार के सुबह तक निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभागीय अधिकारी को कहा है। इसके अतिरिक्त हाइवें पर स्थित मांस के दुकानों को सोमवार को बंद रखने का भी निर्देश जारी किया है।


डीएम ने कहा कि शहर को 5 जोन एवं 46 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में 2-2 एवं सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। इसके अलावा सभी प्रमुख शिवालयों पर अलग से 11 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। डीएम ने रेलवे के अधिकारियों से श्रावण मास के दौरान टे्रनों से आने वाले श्रंद्वालूओं के बाबत स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये। ट्रेनो को पूर्व निर्धारित प्लेटफार्मों को कत्तई बदला न जाये।

जर्जर तारों को तुरंत बदला जाये
काशी विश्वनाथ मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र सहित प्रमुख शिवालयों कें आसपास जर्जर विद्युत तारो को तत्काल् हटाये जाने तथा विद्युत सुरक्षा की जाच कर लिये जाने को भी कहा है। डीएम ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रतिबंधित मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गो के ढाबो सहित लगर एवं भण्डारे में बनने वाले खाद्य सामग्री की निरन्तर एवं नियमित जॉच किया जाय तथा ढाबो पर रेट लिस्ट अवश्य लगवा दिये जाय। इससे कोई भक्तों का दोहन न कर सके। उन्होनें मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने तैनाती स्थलों पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचने तथा प्रत्येक व्यक्ति पर पेनी नजर रखे जाने का निर्देश दिया।


जीवनरक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध होगी चिकित्सकों की टीम
डीएम ने सीएमओ को रेलवे एवं बस स्टेशन सहित प्रमुख स्थलों पर डाक्टरो की जीवनरक्षक दवाओं सहित एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा है। इसके अतिरिक्त जलकल के अधिकारी को पेयजल हेतु टैकरो की उपलब्धता प्रमुख चिन्हिंत स्थलों पर लगाये जाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने नगर निगम के अधिकारी को सड़को एवं मंदिरो के आसपास के क्षेत्र सहित गलियों में प्रर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही इसके लिये कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाये जाने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रंावण मास के दौरान सुरक्षा के मुकम्मल एवं चाक-चौबन्द इन्तेजाम किये गये है। काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती किया गया है। सादे वर्दी में भी सुरक्षाकर्मी एवं एलआईयू के अधिकारी भी व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

ये भी पढ़ें

image