23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बनारस जंक्शन से चलेंगीं महानगरी और वन्दे भारत एक्सप्रेस

Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य से कई ट्रेनों का परिचालन बुधवार से अन्य स्टेशनों से होगा।

2 min read
Google source verification
Mahanagari and Vande Bharata Express will run from Banaras Junction

Vande Bharata Express

Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग का तीसरा चरण बुधवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में चार जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का स्टेशन बदल दिया गया है। इसमें बनारस से मुंबई जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन महानगरी को बुधवार 20 सितंबर से बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) से चलाया जाएगा। इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसी स्टेशन से चलाई जाएगी। यह व्यवस्था 15 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

मुंबई जाने के लिए महानगरी अब 'बनारस' से

वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़ और गाजीपुर, मऊ के साथ ही साथ बलिया तक के लोगों को वर्षों से मायानगरी मुंबई पहुंचाने वाली ट्रेन महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन (11094) बुधवार से अपने तय समय पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की जगह बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) से जाएगी। यह व्यवस्था कैंट स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य को देखते हुए की गयी है। 15 अक्टूबर तक ट्रेन इसी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 11 बजकर 20 मिनट सुबह को मुंबई के लिए रवाना होगी और वापसी में इसी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस भी नहीं आएगी कैंट रेलवे स्टेशन

भारत की है स्पीड ट्रेन वंदे भारत (22435) भी वाराणसी से नई दिल्ली के बीच अब बनारस जंक्शन से चलाई जाएगी। नई दिल्ली से दोपहर बाद वाराणसी पहुंचने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस जंक्शन (मंडुआडीह स्टेशन) तक ही चेलगी और यहीं से नई दिल्ली अपने निर्धारित समय पर वापस चली जाएगी। यह व्यवस्था 20 सितंबर बुधवार से 15 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

लोहता से चलेंगी ये दो इंटरसिटी

वाराणसी जंक्शन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि यार्ड रिमाडलिंग का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में 16 जोड़ी ट्रेनें रद्द और 20 जोड़ी के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसी क्रम में वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी और वाराणसी बहराइच इंटरसिटी अब बुधवार से लोहता स्टेशन से चलाई जाएगी और यहीं टर्मिनेट भी होगी। यह व्यवस्था 15 अक्टूबर तक लागू रहेगी। अभी तक वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से चलाई जा रही थी।