
भक्त पग- पग, तिल तिल बढ़े जा रहे हैं, घंटो की प्रतीक्षा के बाद जब बाबा ने भक्तो को दर्शन दिए तो भक्तों के चेहरे खिल उठे। घंटो की मेहनत और थकान एक क्षण में खत्म हो गई। मंगलवार को बाबा दरबार सहित पूरे काशी में काशी पुराधिपति के विवाह समारोह की धूम दिख रही।

महाशिवरात्रि पर मंगलवार सुबह बाबा विश्वनाथ का अर्चकों ने किया दुग्धाभिषेक।

ये काशी विश्वनाथ मंदिर का भव्य स्वरूप। जिसे भक्त टकटकी लगा कर देखने में मशगूल हैं। ऐसा लगरहा मानों धरती पर स्वर्ग उतर आया हो।

शिवभक्तों का रेला अपरंपार नजर आ रहा है। भक्त स्टील के बैरिकेडिंग से होकर दरबार पहुंच रहे और झांकी दर्शन और जलाभिषेक कर रहे है। भक्तों के लिए बाबा दरबार आज पूरी रात खुला रहेगा और रात की आरती में विवाह की रस्म अदा की जाएगी।

काशी विश्वननाथ धाम का विहंग दृश्य भक्तों को कर रहा आकर्षित। भोर में या रात में आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। कोई मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा तो कोई नेत्रों में बसा रहा।

इस बार खास बात यह है कि चारों दिशाओं से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था दी गई है। श्रद्धालु गर्भगृह के चारों द्वारों से बाबा का अभिषेक कर रहे हैं। उत्तर में स्थित गोदौलिया द्वार से भक्त आएंगे। पश्चिम में ढुंढीराज गणेश द्वार से उनका प्रवेश मंदिर में हो रहा है। दक्षिण में स्थित सरस्वती फाटक प्रवेश द्वार से भी भक्तों का आगमन होगा।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद इस बार पूरब में स्थित गंगाद्वार से भी भक्त मां गंगा का जल लेकर आएंगे बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। मंदिर पहुंचने से पहले कतारबद्ध भक्तों को बाबा का दर्शन मिल सके इसके गोदौलिया द्वार समेत कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगायी गयी है। इसके माध्मय से दर्शन-पूजन का लाइव टेलिकास्ट हो रहा है।

महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम पहुंचे बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए की गई है विश्वनाथ धाम चौक क्षेत्र में शानदार व्यवस्था। अब ये श्रद्धालु यहीं अपनी बारी का कर रहे इंतजार।