
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव
वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शशि प्रकाश चंदन ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के ही प्रियेशु को पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। लेकिन महामंत्री पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच मुकाबला टाई हो गया।
इससे पूर्व शाम क मतगणना तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ देर के लिए हालांकि थोड़ी ही देर बाद मतगणना पुनः शुरू भी हो गई। इसे लेकर छात्रों के बीच कुछ देर के लिए उहापोह की स्थिति पैदा हो गई थी। शोर मचने लगा था। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई कि हंगामा हो गया है।
चुनाव परिणाम
अध्यक्ष पद
शशि प्रकाश चंदन- 1212 मत
प्रियेशु- 1160 मत
गणेश राय (एबीवीपी)- 347 मत
नीरज कुमार पांडेय (एनएसयूआई)- 164 मत
नोटा- 35 मत
निरस्त मत-9
उपाध्यक्ष
शिवजनक गुप्ता (एबीवीपी)- 1582
रवींद्र कुमार सिंह- 629
कलीमुद्दीन- 368
संजय यादव-295
नोटा- 43
निरस्त मत-9
महामंत्री
अभिषेक सोनकर (एबीवीपी) -1426
प्रभु पटेल (एनएसयूआई)- 1426
नोटा- 67
निरस्त मत- 8
पुस्तकालय मंत्री
शुभम कुमार पाल (एबीवीपी)- 1348
दीपक कुमार- 897
सोनाली पटेल- 342
मिलन मोदवाल- 209
नोटा-06
निरस्त मत- 9
सपा के चंदन और प्रियेशु के बीच कांटे का संघर्ष
मतगणना रोके जाने तक के रुझानों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से शशि प्रकाश चंदन सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें फिलहाल कुल 611 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर भी सपा के ही प्रियेशु यादव हैं, जिन्हें 558 वोट मिले हैं। उनके बाद, एबीवीपी के गणेश राय को 155 और एनएसयूआई के नीरज पांडेय को कुल 66 वोट ही मिले हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे एबीवीपी के शिवजनक गुप्ता हैं, जिन्हें कुल 711 वोट मिले हैं।
मतदान प्रतिशत गिरा
इस बार के छात्रसंघ चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहद निराशाजनक रहा। पिछले साल के 48 फीसद मतदान के सापेक्ष इस बार महज 31.46 प्रतिशत ही मतदान हो सका। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सेमेस्टर परीक्षा और कड़ी धूप के चलते छात्र-छात्राएं मतदान को नहीं आईँ।
Published on:
19 Apr 2022 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
