31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर सपा का कब्जा, चंदन विजयी, महामंत्री पर ABVP और NSUI के बीच मुकाबला टाई

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी पार्टी के ही दो उम्मीदवारों के बीच अध्यक्ष पद के लिए कांटे का संघर्ष रहा। हालांकि इस संघर्ष में शशि प्रकाश चंदन ने बाजी मार ली। हालांकि महामंत्री पद पर मुकाबला टाई हो गया। इससे पूर्व मतगणना के दौरान तकनकी गड़बड़ी के चलते कुछ देर के लिए गिनती रोक दी गई थी। लेकिन इससे छात्रों के बीच उहापोह की स्थिति पैदा हो गई थी लेकिन कुछ ही देर में मतगणना पुनः शुरू हो गई।    

2 min read
Google source verification
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शशि प्रकाश चंदन ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के ही प्रियेशु को पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। लेकिन महामंत्री पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच मुकाबला टाई हो गया।

इससे पूर्व शाम क मतगणना तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ देर के लिए हालांकि थोड़ी ही देर बाद मतगणना पुनः शुरू भी हो गई। इसे लेकर छात्रों के बीच कुछ देर के लिए उहापोह की स्थिति पैदा हो गई थी। शोर मचने लगा था। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई कि हंगामा हो गया है।

चुनाव परिणाम

अध्यक्ष पद

शशि प्रकाश चंदन- 1212 मत

प्रियेशु- 1160 मत

गणेश राय (एबीवीपी)- 347 मत

नीरज कुमार पांडेय (एनएसयूआई)- 164 मत

नोटा- 35 मत

निरस्त मत-9

उपाध्यक्ष

शिवजनक गुप्ता (एबीवीपी)- 1582

रवींद्र कुमार सिंह- 629

कलीमुद्दीन- 368

संजय यादव-295

नोटा- 43

निरस्त मत-9

महामंत्री

अभिषेक सोनकर (एबीवीपी) -1426

प्रभु पटेल (एनएसयूआई)- 1426

नोटा- 67

निरस्त मत- 8

पुस्तकालय मंत्री

शुभम कुमार पाल (एबीवीपी)- 1348

दीपक कुमार- 897

सोनाली पटेल- 342

मिलन मोदवाल- 209

नोटा-06
निरस्त मत- 9

सपा के चंदन और प्रियेशु के बीच कांटे का संघर्ष

मतगणना रोके जाने तक के रुझानों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से शशि प्रकाश चंदन सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें फिलहाल कुल 611 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर भी सपा के ही प्रियेशु यादव हैं, जिन्हें 558 वोट मिले हैं। उनके बाद, एबीवीपी के गणेश राय को 155 और एनएसयूआई के नीरज पांडेय को कुल 66 वोट ही मिले हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे एबीवीपी के शिवजनक गुप्ता हैं, जिन्हें कुल 711 वोट मिले हैं।

ये भी पढें- EVM प्रकरण में जेल में बंद सपा नेताओं से मिलने गए MLA, MLC को जेल प्रशासन ने बैरंग लौटाया, विधायक ओपी सिंह बोले, ये कहां का जेल मैनुअल है

मतदान प्रतिशत गिरा

इस बार के छात्रसंघ चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहद निराशाजनक रहा। पिछले साल के 48 फीसद मतदान के सापेक्ष इस बार महज 31.46 प्रतिशत ही मतदान हो सका। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सेमेस्टर परीक्षा और कड़ी धूप के चलते छात्र-छात्राएं मतदान को नहीं आईँ।

ये भी पढें- Liver Day 2022: एम्स का दर्जा प्राप्त BHU अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं, होती तो बचाया जा सकता था ओलंपियन मो शाहिद को