इस बार के दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर में कुल 34 विषयों में 35 छात्र व छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा तो वहीं स्नातक में कुल 12 छात्र व छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। स्नातकोत्तर में कुल 34 विषयों में से 19 में छात्राओं ने और 15 विषयों में 16 छात्रों ने टाॅप किया है। स्नातकोत्तर में एमजेएमसी में दो छात्र संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल लेंगे। वहीं स्नातक में 12 पाठ्यक्रमों में से 7 में छात्राओं ने और 5 में छात्रों ने टाॅप किया है। वहीं नौ विषयों में 26 छात्रों को डाॅक्टरेट की उपाधी दी जायेगी। इसमें हिन्दी में तीन, इतिहास में तीन, अंग्रेजी में दो, दर्शनशास्त्र में एक, राजनीति विज्ञान में पांच, समाजशास्त्र में एक, अर्थशास्त्र में चार, समाजकार्य में छह और मनोविज्ञान में एक को डाॅक्टरेट की उपाधि मिलेगी।