24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सामने ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सहयोगी दल के विधायक को कहा चोर

उद्घाटन समारोह का शिलापट्ट पर नाम नहीं लिखने का बताया कारण, अब फिर तेज होगी भगवा पार्टी व सहयोगी दल में जुबानी जंग

Google source verification

वाराणसी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सामने ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने सहयोगी दल के विधायक को चोर बोल दिया। कई विभागों के उद्घाटन समारोह के लिए लगाये गये शिलापट्ट पर क्षेत्रीय विधायक का नाम नहीं होने का कारण भी बताया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से अब फिर से भगवा दल व सहयोगियों में जुबानी जंग तेज होने के आसार हो गये हैं। जिस तरह से बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी से समर्थन लेकर वहां की सरकार गिरा दी है इससे साफ हो गया है कि मनमुटाव वाले अन्य सहयोगी दलों के खिलाफ भी बीजेपी कार्रवाई कर सकती है।
यह भी पढ़े:-Patrika Special Story-बेटी ने चुनाव जीत कर पूरा किया था पिता का बड़ा सपना, आज राजनीति में दिखा रही दम


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय कई विभागों का उद्घाटन करने के लिए अजगरा विधासनभा पहुंचे थे। बीजेपी के सहयोगी दल ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से कैलाश सोनकर अजगरा से विधायक है। उद्घाटन के पहले ही प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कैलाश सोनकर का बिना नाम लिए हुए कहा कि यहां के विधायक का नाम शिलापट्ट पर नहीं लिखवाया गया है क्योंकि वह चोर निकल गया है। प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर डिप्टी सीएम ने बिना कोई प्रतिक्रिया दिये ही आगे निकल गये। इसी बीच समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में जमकर नारे लगाने शुरू कर दिये। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बात पहले ही बता रहा हूं। ताकि आप लोगों को शिलापट्ट पर नाम नहीं का कारण पता चल जाये। बताते चले कि पहले भी प्रदेश अध्यक्ष ने सुभासपा को लेकर कठोर प्रतिक्रिया दी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ पर जब ओमप्रकाश राजभर ने कई बयान दिये थे तब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि किसी को भी राजनीतिक मर्यादा नहीं लांघनी चाहिए। ऐसा होता है तो बीजेपी कड़ी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े:-Patrika Special Story-इस छोटे दल में है बड़ा दम, लोकसभा चुनाव में नहीं होगा कम

तल्ख हो चुके हैं सुभासपा व बीजेपी के रिश्ते
बीजेपी व सुभासपा के बीच के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके हैं। आये दिन ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के नेताओं पर हमला बोलते रहते हैं। बलिया के बीजेपी विधायक ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को लेकर अमार्यादि बात कही थी जिसका सुभासपा ने उसी भाषा में जबाव दिया था। बताते चले कि अरविंद मौर्या के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय पर अजगरा विधायक कैलाश सोनकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। लोगों ने अपना सिर मुंडवा था और अजगरा विधायक पर सब्सिडी का करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप लगाया था। इससे पूर्व भी लोगों ने ऐसा ही आंदोलन किया था। यूपी के राज्यसभा चुनाव में भी अजगरा विधायक कैलाश सोनकर पर क्रास वोटिंग करने का आरोप लगा था जिसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने अजगरा विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक पर फिर लगा सैकड़ों करोड़ के भ्रष्ट्राचार का आरोप, सिर मुंडवा कर जताया विरोध