28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल आया अपनी उच्च राशि में, 3 राशियों की खुलेगी किस्मत, 6 महीने तक ये रहें संभलकर, करें ये उपाय

ग्रहों का सेनापति मंगल अपनी उच्च राशि मकर में आ गया है...

less than 1 minute read
Google source verification
Mangal makar rashi effect on zodiac sign till 6 month

मंगल आया अपनी उच्च राशि में, 3 राशियों की खुलेगी किस्मत, 6 महीने तक ये रहें संभलकर, करें ये उपाय

वाराणसी. मंगल अपनी उच्च राशि मकर में आ गया है। जो छह नवंबर तक मकर राशि में ही रहेगा। मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है। ज्योतिष के अनुसार, दो मई को मंगल ने मकर राशि यानी अपनी उच्च राशि में प्रवेश किया है। जिसका प्रभाव प्रत्येक राशि के जातकों पर पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार, तीन राशियों वृषभ, वृश्चिक और मीन के लिए अति फलदाई रहने वाली है। वहीं मेष, कन्या और मकर राशि के जातकों के लिए ये समय सामान्य रहने वाला है। जबकि, बाकि राशियां मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए कष्टदाई होगा। इन्हें संभलकर रहने की आवश्यकता है।

विशेष ध्यान रखने के साथ करें ये उपाय

छह राशि के लोग 6 महीने तक निम्न बातों को ध्यान रखें। जैसे अपनी वाणी पर नियतंत्र के साथ किसी से बहस ना करें। ड्राइविंग करते समय विशेष ध्यान रखें। लेन-देन, जमीन खरीदारी करते समय ध्यान रखें। वरना परेशनी बढ़ सकती है। वहीं मां का अनादर भीलकर भी ना करें। अब जानें कि, आपको किन उपायों से लाभ मिलेगा। इन छह महीनों में मंगलवार को शिवलिंग पर लाल वस्त्र, फील औऱ मसूर की दाल चढ़ाना लाभदायी होगा। साथ ही मंगलवार को दीये के सामने हमनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभदायी होगा। ऊं भौमाय नम: मंत्र का जाप 108 बा करने से कष्ट दूर होंगे। वहीं रक्त का दान करने से लाभ मिलेगा।

Story Loader