5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन बड़े नेताओं ने भी छोड़ा था बसपा का साथ, मायावती को बताया था दौलत की भूखी

स्वामी प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, नसीमुद्दीन के बाद अब इंद्रजीत सरोज भी पार्टी से निष्काषित

2 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Aug 02, 2017

Mayawati

Mayawati

वाराणसी.
बसपा सुप्रीमो
मायावती
ने बुधवार को पार्टी के दिग्गज दलित नेता इंद्रजीत सरोज को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इंद्रजीत सरोज ने पार्टी से बाहर आते ही
मायावती
को पैसे के लिये पागल बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं। पैसे लेने का यह आरोप
मायावती
पर कोई नया नहीं है। विधानसभा चुनाव के पहले भी जिन नेताओं ने बसपा का दामन छोड़ा था या जिन्हें पार्टी से निकाला गया था, उन नेताओं ने भी
मायावती
को दौलत की भूखी बताया था। पिछले एक साल में जिन बड़े नेताओं को बसपा से निकाला गया और जिन्होंने पार्टी छोड़ी उनमें स्वामी प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, नसीमुद्दीन और इंद्रजीत सरोज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image


स्वामी प्रसाद मौर्या


संबंधित खबरें




स्वामी प्रसाद मौर्या ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख
मायावती
पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद
मायावती
ने मौर्य के आरोपों का जवाब देते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था। स्वामी प्रसाद ने कहा था कि
मायावती
दलितों के लिये नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिये संघर्ष करती हैं। उनका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है।


नसीमुद्दीन सिद्दीकी





नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी का मुस्लिम चेहरा माने जाते थे। विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के पद से हटा दिया गया था। नसीमुद्दीन सिद्दीकी का आरोप था कि बीएसपी सुप्रीमो
मायावती
ने उनसे 50 करोड़ रुपये मांगे हैं। उन्होंने फोन पर रिकॉर्ड की गई बातचीत भी जारी की थी, जिसमें कथित रूप से
मायावती
पैसे मांगते हुए सुनी गई थीं। इस पर
मायावती
ने कहा था कि वह सदस्यता बनाने के लिए दिए गए पार्टी फंड को वापस मांग रही थीं।


इंद्रजीत सरोज
Indrajeet Saroj


बसपा प्रमुख
मायावती
ने कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे इंद्रजीत सरोज ने
मायावती
पर भी बड़ा हमला बोला है। इंद्रजीत सरोज ने कहा कि
मायावती
पैसे के लिए पागल हो गई है। इनको पैसे लेने की बीमारी हो गई है।
मायावती
को किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए जिससे इनके पैसे लेने की लत छूट जाये और पार्टी लगातार गर्त में जा रही है।

ये भी पढ़ें

image