28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के इस गांव में महिला ने मासूम बच्चों संग आग लगा कर जान देने की कोशिश की, कारण जान कर रह जाएंगे दंग

वाराणसी के बड़ागांव के गांगकला गांव में रविवार की सुबह महिला ने मासूम बच्चों संग आग लगा कर जान देने की कोशिश की। तीनों बुरी तरह से झुलस गए हैं। उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इधर गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान तीन माह की मासूम प्रियल की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
विवाहिता ने दो मासूम बच्चों संग आग लगा कर जान देने का प्रयास किया

विवाहिता ने दो मासूम बच्चों संग आग लगा कर जान देने का प्रयास किया

वाराणसी. जिले के बड़ागांव क्षेत्र के गांगकला गांव में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक विवाहित महिला ने दो मासूम बच्चों संग आग लगा कर जान देने की कोशिश की। इसमें एक सात साल का बच्चा है तो एक तीन महीने का। घटना के बाद आनन-फानन में महिला के पति ने पड़ोसियों संग मिल कर आग बुझाई और उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गया। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने सुबह बताया था कि तीनों की हालत गंभीर है। इस बीच ट्रामा सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान तीन माह की मासूम प्रियल की मौत हो गई।

विवाहिता का बहनोई से रोज-रोज मिलना पसंद न था पति को, होता रहता था विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांगकला गांव निवासी 35 वर्षीय संजू देवी ने अपने दो बच्चों सात वर्षीय सूर्यांश और तीन महीने की प्रियल के साथ मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। बताया जा रहा है कि संजू ने पारिवारिक विवाद के चलते ऐसा किया। कहा ये भी जा रहा है कि संजू का बहनोई राज प्रायः उससे मिलने घर आता था। ये संजू के पति रवि प्रकाश को पसंद नहीं था। वो हमेशा इसका विरोध करता था। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहा।

रविवार की सुबह भी बहनोई पहुंचा था संजू से मिलने, पति ने जताई आपत्ति

ग्रामीणों के मुताबिक, फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी गांव निवासी संजू का बहनोई राज मनबढ़ था। वह बातचीत में अक्सर रवि प्रकाश (संजू का पति) को मारता-पीटता भी था। रविवार की सुबह भी वो संजू के घर पर पहुंचा, तभी रवि घर पर नहीं था। लेकिन कुछ ही देर में वो जब घर लौटा तो राज को देख उसने आपत्ति जताई।

पति के व्यवहार से तंग आकर संजू ने बच्चों संग लगाई आग

इससे चिढ़कर राज तो घर से निकल गया पर पति का बहनोई से इस तरह के बर्ताव से खफा संजू अपने दो मासूम बच्चों के साथ कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ ही देर में कमरे से संजू और बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी तो रवि दौड़ कर मौके पर पहुंचा। जबरन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसा, तब तक आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। सभी ने मिल कर कंबल की मदद से आग बुझाई। लेकिन तब तक तीनों बुरी तरह से झुलस चुके थे। आननफानन तीनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।