19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद होने वाले रमेश यादव ने पत्नी से की थी आखिरी बात, मैं सरहद पर देश की रक्षा करूंगा और तुम…

शहीद की पांच साल पहले हुई थी शादी, घर वालों से कहा था फिर जल्दी आउंगा

less than 1 minute read
Google source verification
Martyred ramesh Yadav

Martyred ramesh Yadav

चंदौली. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में गुरूवार को वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के तोफापुर निवासी सीआरपीएफ जवान रमेश यादव शहीद हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद से ही ग्रामीणों का रमेश के घर पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जब शहीद अवधेश की पत्नी को पता चला कि उसका पति शहीद हो गया तो वह अचेत होकर गिर पड़ी। शहीद अवधेश की पत्नी रेनू बार-बार रो-रोकर यही कह रही थी कि उन्होंने कहा था कि बेटे के साथ ही पिता और परिवार के लोगों का ध्यान रखना।


दरअसल, शहीद रमेश यादव ड्यूटी पर जाने से पहले पत्नी रेनू से कहा था कि मैं सरहद पर देश की हिफाजत करुंगा और तुम घर को अच्छे से सम्भालना। परिजनों ने बताया कि ड्यूटी जाने से पहले अवधेश बहुत खुश थे और कहा था बहुत जल्द आउंगा। रमेश के बूढ़े मां-बाप को बिलखता देख कोई उन्हें चुप कराने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा।


पांच साल पहले शहीद रमेश की रेनू से हुई थी शादी
शहीद रमेश यादव की शादी पांच साल पहले रेनू से हुई थी। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है। रमेश का बड़ा भाई राजेश कर्नाटक में दूध का व्यवसाय करता है। पिता श्याम नारायण घर पर रह कर खेती-किसानी करते हैं। गुरूवार की रात आठ बजे फोन आया तो रमेश के शहीद होने की जानकारी मिली। सहसा लोगों को भरोसा नहीं हुआ। लोग एक दूसरे से जानकारी लेने लगे। पुष्टि होते ही उनके परिजनों के साथ ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीण देर रात तक रमेश के घर के बाहर इकट्ठा थे।