13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉरीशस के PM प्रविंद जगन्नाथ ने की काशी विश्वनाथ की पूजा, निहारी विश्वनाथ धाम की भव्यता, बोले अकल्पनीय

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने गुरुवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच कर बाबा विश्वनाथ का सविधि पूजन किया। पूजन-अर्चन के बाद उन्होंनें बाबा धाम का अवलोकन किया। इस दौरान वो धाम की भव्यता को काफी देर तक निहारते रहे। बोले अकल्पनीय है। फिर वो गंगा आरती के लिए निकल लिए।

2 min read
Google source verification
काशी विश्नाथ की पूजा अर्चना करते मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ

काशी विश्नाथ की पूजा अर्चना करते मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ

वाराणसी. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने गुरुवार की शाम सपरिवार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंच कर बाबा का दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया। फिर गंगा आरती देखने रवाना हो गए। इससे पूर्व काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने पर उनका स्वागत डमरुओं के निनाद से हुआ। वहीं धाम के भीतर भी कलाकारों व स्कूली बच्चों ने भव्य स्वागत किया।

बाबा धाम के द्वार पर डमरू दल तो अंदर लोक कलाकारों ने किया स्वागत

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ जैसे ही काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे तो सबसे पहले द्वार पर ही उनका स्वागत डमरू वादको ने डमरू बजा कर किया। इसके बाद कलाकारों ने लोक नृत्य कर बाबा धाम में उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रविंद जगन्नाथ ने भी सभी का अभिनंदन स्वीकार किया और बाबा के दर्शन को आगे बढ़ गए। मंदिर के गर्भगृह में अर्चकों के आचार्यत्व में षोडशोपचार पूजन किया।

बाबा धाम का अवलोकन कर अभिभूत नजर आए प्रविंद जगन्नाथ

बाबा का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रविंद जगन्नाथ बाबा धाम का अवलोकन किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देखकर प्रविंद जगन्नाथ अभिभूत नजर आए। उन्होंने अधिकारियों से धाम के बारे में पूरी जानकारी ली। कहा कि धाम अकल्पनीय है। इस दौरान अधिकारी व पुलिस अफसर भी मौजूद रहें।

अब शुक्रवार को होगी सीएम योगी आदित्यनाथ संग वार्ता

अब मॉरीशस के पीएम और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन के साथ 22 अप्रैल को अलग-अलग वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनो देशों के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मुद्दों पर वार्ता होनी संभावित है। वार्ता के पश्चात वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग