
रेलवे उद्घोषणा
वाराणसी. रेलवे स्टेशनों पर यात्रीगण कृप्या ध्यान दें... से लोगों को ध्यान खींचने वाली सरला चौधरी की सुरीली आवाज को रेलवे अब विदा करने जा रही है। सरला चौधरी की जगह अब हरीश भिमानी की आवाज में स्टेशनों पर उद्घोषणा होगी। हरीश भिमानी सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी सीरियलों में शामिल महाभारत में आवाज देकर वह काफी लोकप्रिय हुए थे। रेलवे का यह प्रयोग गोरखपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर शुरू हो गया है, जबकि वाराणसी में अपग्रेड की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही वाराणसी रेलवे स्टेशन पर भी हरीश भिमानी की आवाज गूंजेगी।
रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में अत्याधुनिक उपकरण और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में प्रमुख स्टेशनों पर नया सिस्टम लगाया जाएगा, जबकि छोटे स्टेशनों पर पुरानी आवाज ही गूंजती रहेगी। यात्रीगण कृप्या ध्यान दें... की गूंज सबसे पहले 1991 में सुनाई दी थी, जब रेलवे में उद्घोषक के रूप में कार्यरत सरला चौधरी ने अपनी आवाज दी। साल 2018 तक सरला चौधरी मुंबई के कल्याण स्टेशन पर कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात थीं।
कौन हैं हरीश भिमानी:
1988 में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में मैं समय हूं... को अपनी आवाज देने वाले हरीश भिमानी का जन्म 15 फरवरी 1956 को मुंबई में हुआ था । कई टीवी सीरियल और फिल्मों में उन्होंने आवाज दी। पेशेवर वाइस ओवर आर्टिस्ट को 22 हजार से अधिक रिकॉर्डिंग का अनुभव प्राप्त है। भिमानी 21 देशों में 140 इवेंट कर चुके हैं।
Published on:
24 Sept 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
