16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेयर के पति के दुकान में हुई चोरी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

मोटर पार्ट्स की दुकान से हजारों रुपये गायब, चेतगंज थाने में दी गयी तहरीर

less than 1 minute read
Google source verification
chori

chori

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल के पति राधाकृष्ण जायसवाल के दुकान से हजारों रुपये चोरी हो गये हैं। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने चोरी के बाबत चेतगंज थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़े:-आखिर कौन सी है वह पार्टी, जिनसे क्षत्रिय बाहुबली राजा भैया कर सकते हैं गठबंधन

बनारस की मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल के पति राधाकृष्ण जायसवाल की चेतगंज थाना क्षेत्र के पिपलानी कटरा में मोटर पार्ट्स की दुकान है। आरोप है कि बीती रात चोरों ने दुकान के कैश बॉक्स से 35 से 40 हजार रुपये उड़ा दिये हैं। घटना की जानकारी सोमवार को सुबह हुई है जबकि मेयर के पति दुकान पहुंचे तो चोरी का पता चला। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दुकान बंद करने के बाद राधाकृष्ण जायसवाल ने कर्मचारियों को चाबी दी और कहा कि इसे घर ले जाकर दे देना। मैं भांजी की शादी में जा रहा हूं। दूसरे दिन रविवार होने के चलते दुकान नहीं खुली। सोमवार को जब दुकान खोली गयी तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। दुकान के पीछे का गेट टूटा हुआ है संभावना जतायी जा रही है कि इसी रास्ते से चोर दुकान में आकर कैश लेकर गये होंगे। परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को देने के साथ चेतगंज थाने में तहरीर दी है। सूचना पर पहुंचे एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने दुकान के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है जिससे चोरों का सुराग मिल सके।
यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव व डिंपल यादव का रोड शो भी नहीं आया था काम, मायावती ने सपा को दे दी वही सीट