
मेडिकल आफिसरों का इस्तीफा
वाराणसी. यूपी के वाराणसी में डिप्टी सीएमओ की मौत के बाद 28 प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा सामूहिक इस्तीफे से बनारस से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में इन चिकित्साधिकारियों को मनाने की कवायद शुरू हो गई। चिकित्साधिकारियों ने अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। प्रभारी चिकित्साधिकारियों के इस्तीफे के बाद व्यवस्था बदले जाने और स्वास्थ्य विभाग में पशासनिक अधिकारियों का दखल घटने की बात कही जा रही है।
नई व्यवस्था के तहत अब प्रशासनिक अधिकारी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को निर्देश नहीं देंगे। उनका काम सीएमओ और ए सीएमओ के साथ समन्वाय स्थापित करने का होगा। नाराज मेडिकल आफिसरों के इस्तीफे के बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने नई व्यवस्था जारी कर दी है। इस व्यवस्था में साफ किया गया है कि सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों को सीएमओ के अलावा किसी अधिकारी द्वारा सीधे निर्देश नहीं जारी किया जाएगा।
क्या है नई व्यवस्था
Published on:
13 Aug 2020 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
