
वाराणसी। चौक थानाक्षेत्र के मोहल्ला गोला गली पटनी टोला मकान संख्या सीके 2/54 से दुर्गन्ध आने पर हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को पुलिस को दी क्योंकि मकान में किशोर वाही (60) के अलावा उनका मानसिक बीमार बेटा सुमित वाही (33) के साथ रहते थे और किराने की दूकान चलाते थे। पिछले दिनों उन्होंने पैर में चोट लगी थी इसलिए दुकान बंद थी पर बुधवार ने घाट की खिड़की खोली तो तेज दुर्गन्ध से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से सुमित ने काफी देर बाद दरवाजा खोला तो किशोर वाही की सड़ी हुई करीब 5 दिन पुरानी लाश बरामद हुई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पहले मोर्चरी और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जगाना नहीं पा सो रहे हैं, जाओ यहां से
इंस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि इलाके के लोगों की सूचना पर सबसे पहले ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे पर युवक ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया और कहा कि पापा सो रहे हैं उन्हें अभी नहीं जगाना है। इसपर वहां पहुँचने के बाद युवक से बातचीत कर एक घंटे के प्रयास के बाद दरवाजा खुलवाया तो फर्श पर किशोर वाही की सड़ हुई लगभग 5 दिन पुरानी लाश पड़ी हुई मिली जिसपर मक्खियां लगी हुई थी। इसके अलावा बेटे का बिस्तर भी पिता के साथ ही साथ जमीन पर लगा हुआ था और बेटा यही कह रहा था कि जगाना नहीं पापा सो रहे हैं
बोले परिजन
किशोर वाही के साले अशोक ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन वो घर में गिर गए थे और पैर में चोट लग गई थी। हम लोग उन्हें उठाकर सेवा सदन अस्पताल ले गए थे और इलाज करवाकर उन्हें घर छोड़ दिया था। यहां उन्हें 5 दिन बाद फिर डॉक्टर को दिखाना था। हम लोग यहां आये तो बेटे ने हमें पत्थर से मारा और भगा दिया तो हम लोग भी चले गए। वहीं पुलिस ने बताया कि फारेंसिक टीम ने जांच की है और आवश्यक साक्ष्य कलेक्ट किए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
Published on:
25 Oct 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
