24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली MLC बृजेश फिर ठोक रहे खम, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए खरीदा पर्चा

बाहुबली से माननीय बने बृजेश सिंह दोबारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 लड़ने की तैयारी में हैं। उनके नाम पर शुक्रवार को पहले दिन ही नामांकन पत्र खरीद लिया गया है। यही नहीं बृजेश की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह के नाम पर भी पर्चा खरीदा गया है। बता दें कि बृजेश के बड़े भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह बीजेपी से एमएलसी रह चुके हैं।

2 min read
Google source verification
एमएलसी बृजेश सिंह, पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के साथ (फाइल फोटो)

एमएलसी बृजेश सिंह (फाइल फोटो)

वाराणसी. केंद्रीय कारागार में बंद बाहुबली बृजेश सिंह एक बार फिर से स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए खम ठोक रहे हैं। उनके नाम का पर्चा शुक्रवार को खरीदा गया है। बृजेश ही नहीं उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के नाम पर भी करीबियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।

एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि स्थानीय प्राधिकरण चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है लेकिन कुछ लोगों ने चालान रसीद ज़रूर खरीदी है। बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के नामांकन के पहले दिन 05 लोगो ने कोषागार चालान लिया, जिसमे से 03 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं।

इससे पहले जिलाधिकारी/रिटर्निग आफिसर कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार की सुबह स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिला, नामांकन पत्रों की खरीददारी शुरू हो गई। पहले दिन नामांकन के लिए लोकदल से जयराम पांडेय के अलावा बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार, निर्दल व अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह, निर्दल सहित कुल 03 नामांकन फार्म निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा लिए गए। लेकिन किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।

पहले दिन इंद्रजीत कुमार सिंह लोज दल, जयराम पांडेय लोकदल, दिलीप आर्या निर्दल, बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार निर्दल एवं अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह निर्दल ने कोषागार चालान प्राप्त की। इसमें से उपर्युक्त 3 लोगों ने नामांकन पर्चा प्राप्त किया।

बता दें कि बृजेश सिंह वर्तमान में भी एमएलसी हैं। पिछली बार वो चुनाव तो निर्दल प्रत्याशी के तौर पर ही लड़े थे पर उन्हें बीजेपी का समर्थन प्राप्त रहा। उम्मीद ये जतायी जा रही है कि इस बार भी बीजेपी का समर्थन जारी रहेगा। यहां ये भी बता दें कि बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह बीजेपी से विधायक हैं। यहां ये भी बता दें कि बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, बृजेश से पहले बीएसपी के टिकट पर एमएलसी चुनी गई थीं।

वैसे वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से बृजेश सिंह के बड़े भाई उदय नाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह बीजेपी से एमएलसी रह चुके हैं। इस तरह से वर्षों से ये सीट इसी परिवार के पास है।