विशाल सिंह चंचल के बीजेपी में जाने से शिवपाल यादव के खेमे के साथ ही पूर्वांचल के बाहुबली दबंग विधायक मोख्तार अंसारी खेमे को भी तगड़ा झटका लगा है। गाजीपुर में चंचल अंसारी बंधुओं के साथ ही पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह को टक्कर देने के बाद एमएलसी की कुर्सी अपने नाम की थी। शिवपाल के करीबी होने के बाद भी सपा से टिकट न मिलने के बाद से ही चंचल सपा से खिन्न थे। आग में घी डालने का काम किया जब आजमगढ़ जेल से एक बदमाश ने चंचल को फोन पर धमकी दी लेकिन शासन ने उस तरीके से कार्रवाई नहीं की जो चंचल चाहते थे। अखिलेश और शिवपाल के करीब होने के बाद भी उपेक्षा से आहत चंचल को सहारा दिया भाजपा सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने। मनोज सिन्हा हाल के दिनों में गाजीपुर में जितनी बार आए, चंचल उनके साथ दिखे। मनोज सिन्हा और चंचल की जुगलबंदी से पूर्वांचल में पहले ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।