
सांस टूटने से बचाएगी मोबाइल ऑक्सीजन प्वाइंट, 32 मरीजों को एकसाथ मिलेगी मदद, निशुल्क मिलेगा ऑक्सीजन
वाराणसी. Mobile Oxygen Point. कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) स्थित न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो. वीएन मिश्रा ने मोबाइल ऑक्सीजन प्वाइंट डिजाइन किया है। इसके माध्यम से 32 मरीजों को एक साथ मदद मिलेगी। 16 सिलेंडरों को सपोर्ट करने वाली वैन एक साथ चलेगी। प्रो. वीएन मिश्रा का दावा है कि सूचना मिलने के 30 से 60 मिनट में ही यह मोबाइल ऑक्सीजन वैन मरीज के यहां पहुंच जाएगी। इसमें मॉनिटर के साथ ही वीडियो कैमरा की भी व्यवस्था होगी ताकि मरीज की स्थिति का दूर से ही अवलोकन किया जा सके। मरीजों का परामर्श भी किया जाएगा जो कि पूरी तरह से निशुल्क होगा। मरीजों को यह सुविधा चार दिनों के अंदर मिलेगी।
जल्द जारी होगा मोबाइल नंबर
प्रो. मिश्रा ने कहा है कि कोरोना महामारी में लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रहे हैं। मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में महामना मोबाइल ऑक्सीजन प्लवाइंट वैन मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि निशुल्क में ऑक्सीजन व अन्य सभी सेवा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा। ताकि मरीज या उनके परिजन संपर्क कर सके। इस कार्य में न्यूरोलॉजी विभाग के डा. अभिषक पाठ, डा. वरुण सिंह, डा. आनंद कुमार एवं प्रो. आरएन चौरसिया का सहयोग लिया गया है।
बोकारो से वाराणसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच झारखंड के बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंच गया। सड़क मार्ग से पुलिस के पहरे में इस लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर को वाराणसी के रामनगर इंड्रस्ट्रीयल एरिया लाया गया। इससे पहले गुरुवार की सुबह वाराणसी के रामनगर इंड्रस्ट्रीयल एरिया में स्थित मेडिटेक प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म होने के कारण प्लांट बंद हुआ था। प्लांट बंद होने के कारण कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की चेन ब्रेक हुई थी। इसी वजह से गुरुवार की शाम कई निजी कोविड अस्पतालों से ऑक्सीजन खत्म होने की खबरें सामने आई थीं। शुक्रवार शाम तक लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर की कमी को पूरा किया गया। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने मुताबिक लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के वाराणसी पहुंचने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट फिर से शुरू किया गया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य होने के बाद फिर से अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती हो सकेगी।
Published on:
24 Apr 2021 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
