13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म , इस दिन रिलीज होगी ‘मुहल्ला अस्सी’

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया है

2 min read
Google source verification
Muhalla Assi

Muhalla Assi

वाराणसी. विवादों से घिरी सनी देओल की फिल्म मुहल्ला अस्सी का दर्शकों का कबसे इंतजार था। अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। लंबे अरसे से सेंसर बोर्ड में अटकी सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। ये फिल्म 16 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया है। इसके बाद फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दे दिया गया है।

मशहूर लेखक डा. काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित ‘मोहल्ला अस्सी’ में सनी देओल के साथ साक्षी तंवर और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग अस्सी घाट और उसके आसपास के इलाकों में हुई थी। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें काशी की झलक है।

सात साल पहले बनी थी ये फिल्म
सात साल पहले बनी यह फिल्म गालियों की भरमार और विवादित डायलॉग्स की वजह से अटकी हुई थी। फिल्म में काशी की गलियां, क्षेत्रीय भाषा और अंदाज काफी जुदा दिखाई देगा। इसमें सनी देओल का किरदार एक पंडा का होगा, जो काशी के घाटों पर पूजा-पाठ करते दिखाई देंगे।


ऑनलाइन लीक हो गया था ट्रेलर
फिल्म इसलिए विवादों में आई थी क्योंकि कहा जा रहा था कि इसमें काशी के अल्हड़पन को गालियों में पिरो दिया गया था। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। बता दें फिल्म के डायरेक्टर डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'मोहल्ला अस्सी' बनारस के घाटों और बनारसीपन को पिरोती हुई कहानी है जिसे प्रसिद्ध लेखक काशीनाथ सिंह ने पहले 'काशी का अस्सी' में दर्ज किया था। बाद में डा. द्विवेदी ने उसी के आधार पर अपनी फिल्म बनाई।

इसलिए फिल्म रिलीज होने पर लगा था रोक
‘मोहल्ला अस्सी‘ 2011-12 में बनकर तैयार हुई थी। अगस्त 2015 में यह फिल्म तब चर्चा में आई जब इसका ट्रेलर रातोंरात ऑनलाइन लीक हो गया था। फिल्म के ट्रेलर में गाली देते भगवान शिव को दिखाया गया था, जिसकी आलोचना हुई थी। इसी दौरान पूरी की पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक होने से दर्शकों के बीच पहुंच गई थी।