
somesh sharma
प्रसून पाण्डेय की रिपोर्ट...
इलाहाबाद. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का निर्वाचन क्षेत्र रहा फूलपुर अपनी अलग पहचान रखता है। यहां कई चुनावों के ऐतिहासिक किस्से आज भी लोगों को चकित कर जाते हैं। बाहुबली अतीक अहमद के चुनाव मैदान में उतर जाने से बढ़ी सियासी सरगर्मियों के बीच जनमानस के जेहन में सन 1996 के आम चुनाव की यादें ताजा हो गई हैं। तब भी एक चर्चित माफिया चुनाव मैदान में ताल ठोक बसपा के संस्थापक कांशीराम समेत अन्य राजनीतिक दिग्गजों को चुनौती दे रहा था। तब ऐसा चुनाव हुआ था कि संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक घर पर नोटों की बरसात हुई थी।
देश की सियासत में 22 वर्ष पूर्व फूलपुर लोकसभा सीट सुर्खियों में थी। राजनीति के कई धुरंधर इस सीट से चुनाव मैदान में थे। फूलपुर क्षेत्र का ही निवासी चर्चित माफिया डॉन रोमेश शर्मा ने भी निर्दल उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकी थी। लोग बताते हैं कि तब आलम यह था कि हर कोई रोमेश की एक झलक देखने को बेताब था। माफिया डॉन अनोखे चुनाव प्रचार के लिए सुर्खियों में रहा। यह पहला अवसर था, जब देश को प्रधानमंत्री देने वाले इस निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव में हेलीकॉप्टर पहुंचा था। संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक घर पर हेलीकॉप्टर से नोट गिराए गए थे। वह भी कोई एक या दो दिन नहीं, पूरे प्रचार के दौरान यह नियमित प्रक्रिया का अंग सा बन गया था।
डॉन ने पाया था सोनेलाल से अधिक वोट
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल इसी चुनाव से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत कर रहे थे। समय गुजरने के साथ पूर्वांचल के सबसे प्रभावशाली कुर्मी नेता के तौर पर स्थापित हुए सोनेलाल को उस चुनाव में माफिया डॉन सोमेश शर्मा से भी कम वोट मिले थे। दिग्गजों के खिलाफ चुनाव लड़कर सोमेश शर्मा द्वारा इतना मत प्राप्त करने से हर कोई हैरत में था।
Published on:
05 Mar 2018 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
