27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्बुलेंस से बेटे को लेकर न्याय के लिए मां पहुंची पुलिस कमिश्नर ऑफिस, फिर क्या हुआ?

घर के लिए निकले बेटे को अज्ञात लोगों ने लक्सा इलाके में मारकर अधमरा कर दिया। इसपर जब पुलिस केस किया तो कमजोर धाराओं में मामला दर्ज हुआ। ऐसे में बेटे को न्याय की आस में गुरुवार को मां अपने घायल बेटे को एम्बुलेंस से लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंची तो हड़कंप मच गया। यहां एडिशनल सीपी ने एम्बुलेंस तक आकर घायल को देखा और उसकी मां को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

2 min read
Google source verification
stir when the ambulance reached the police commissioner office

पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंची एम्बुलेंस तो मचा हड़कंप

वाराणसी। योगी सरकार लगातार पुलिस को आम जनता के सहयोग और उन्हें निष्पक्ष न्याय के लिए निर्देशित करते आए हैं, पर वाराणसी में न्याय की आस में एक मां अपने बेटे को एम्बुलेंस से लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची तो हड़कंप मच गया। एम्बुलेंस सीपी कार्यालय के पोर्टिकों में रुकी तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी सकते में आ गए। एम्बुलेंस से एक बुजुर्ग महिला उतरी तो लोगों ने देखा अंदर एक युवक घायल अवस्था में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर लेटा था। उसके बाद महिला से पुलिसकर्मियों ने वजह पूछी, वजह जान पुलिसकर्मियों ने उन्हें एडिशनल सीपी के रूम जाने को कहा, जहां पहुंची महिला फूलमती ने आपबीती बताई तो एडिशनल सीपी भी खुद को नहीं रोक पाए और एम्बुलेंस तक पहुंच गए। एडिशनल सीपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दूकान से लौट रहा था शंकर

घायल बेटे को लेकर सीपी कार्यालय पहुंची लक्ष्मीकुंड थाना लक्सा की रहने वाली मां फूलमती ने बताया कि उसका बेटा शंकर सेठ अपनी दूकान से काम के बाद लौट रहा था। उसी समय कुछ लोगों ने उससे बहस के बाद उसे लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया। बेटा लहूलुहान हालत में घर पहुंचा तो उसका पर्स और मोबाइल गायब हो गया था। बेटे को इलाज के लिए भर्ती कराकर थाने रिपोर्ट दर्ज कराया तो वहां हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे में इन्साफ के लिए यहां आयी हूं।

बोले एडिशनल सीपी, दोषी मिले पुलिसकर्मी तो होगी सख्त कार्रवाई

मां की आंखों में आंसू देख एम्बुलेंस तक आए एडिशनल सीपी DR. K. EJILEARASSANE ने मौके पर पहुंचकर युवक को देखा और हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि लड़के इलाज की जरूरत है ऐसे में उसे यहां नहीं लाना चाहिए था। वहीं कार्रवाई की जा रही है। महिला का आरोप है की हलकी धराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हम दिखवा रहे हैं ऐसा क्यों किया गया। पुलिस ने 323, 504 में मुकदमा दर्ज किया है। हम इस मामले में सिनियर अधिकारियों से इस मामले में जांच करवाकर दोषियों को सजा देंगे यदि दोषी पाए गए।