
सलीम मुख्तार अंसारी
वाराणसी. मऊ और गज़ीपुर के बाद बनारस में भी मुख्तार अंसारी के गिरोह और उनके करीबियों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस ने बनारस में मुख्तार के करीबी मछली कारोबारी नेता सलीम समेत तीन लोगों को छावनी स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इनके पास से वाहन पर लदी 6.5 टन प्रतिबंधित मछलियां भी बरामद की गयी हैं। सलीम की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने एसएसपी प्रभाकर चौधरी खुद कैंट थाने पहुंचे। तीनों के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की मानें तो उसे सूचना मिल रही थी कि माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी व गुर्गे अवैध रुप से प्रतिबन्धित मछली व अण्डे की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे है तथा शहर के मछली मण्डियो से धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है। इसी आधार पर सोमवार सुबह छावनी स्थित सलीम के आवास बंगला नंबर 51 में छापेमारी की गई। वहां में बंगले में एक छोटा तालाब बना पाया गया, जिसमें कई प्रकार की मछलियां भी पायी गयीं, जिनमें प्रतिबंधित थाई मांगुर जैसी मछलियां भी शामिल हैं।
पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए मछली व्यवसायी मो. सलीम के साथ ही उसके मैनेजर आनंद के साथ ही चेतगंज निवासी राजेश को कैंट थाने ले गयी, जहां उनसे पूछताछ के लिये एसएसपी प्रभाकर चौधरी खुद पहुंच गए। उन्होंने मीडिया को बताया कि बंगले में अपने सहयोगियों के साथ लंबे समय से गैर कानूनी कार्य कर रहा था।
गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने करीब 1 लाख रुपये मूल्य की 6.5 क्विंटल और अनुमानित 1 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य की 5.5 क्विंटल प्रतिबन्धित मांगुर मछली, बिना लाइसेंस का करीब 2 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य का 192 पेटी बिना लाइसेंन्स के अण्डा के साथ ही 59 हज़ार 610 रुपये भी बरामद किये। इसके अलावा एक टाटा मैजिक गोल्ड, इनोवा कार, एक आटो बाइक और स्कूटी भी बरामद दिखायी गयी है।
Published on:
29 Jun 2020 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
