Video: मुख्तार को उम्रकैद होते ही अजय राय ने कोर्ट के सामने टेका माथा, लोगों के कहा- हर हर महादेव
मुख्तार अंसारी को आज वाराणसी के एमपी/ एमएलए कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवधेश राय हत्याकांड मामले में दोषी करार करते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। अजय राय ने अपने भाई के लिए 32 साल तक लड़ाई लड़ी। आज मुख़्तार अंसारी को सजा मिलते ही अजय राय ने कहा कि हमें न्यायपालिका अपर शुरू दिन से पूरा भरोसा था। आज मुख्तार अंसारी को भाई अवधेश राय की ह्त्या में दोषी करार देने से न्यायपालिका पर भरोसा और मजबूत हो गया। न्यायपालिका में न्याय पाने में देर लगी पर सत्य की जीत हुई है। सजा का ऐलान होने के बाद अजय ने कोर्ट में जाकर माथा टेका।