
Munna Bajrangi and his wife Seema Singh
वाराणसी. मौत को चकमा देने वाला सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी अपने एक पूर्व मैनेजर के बनाये चक्रव्यूह में ही फंस गया। कभी अपने रहे एक शख्स के चलते सुपारी किंग पुलिस व दूसरे गैंग से बचा रहता था लेकिन अपने जब पराये होते हैं तो वह सबसे बड़े दुश्मन भी साबित हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ बागपत जेल में हुई घटना के बाद सामने आ रहा है।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी के बाद गैंग की कमान संभाल सकता है 50 हजार का इनामी, बृजेश सिंह को लगेगा झटका
मुन्ना बजरंगी अधिक पढ़ा-लिखा नहीं था, जिसके चलते हमेशा उसे एक मैनेजर की जरूरत होती थी। जरायम की दुनिया में दो दशक से अधिक समय तक सुपारी किंग के नाम से मु्न्ना बजरंगी बदनाम रहा। बादशाहत को कभी चुनौती मिली तो मुन्ना बजरंगी ने पलटवार कर जवाब भी दिया था। मुन्ना बजरंगी अपने खास मैनेजर के सहारे जरायम की दुनिया में सक्रिय था। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक एक दिन सब बदल गया। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह के भाई पुष्पजीत सिंह ने मैनेजर की भूमिका पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसको लेकर पुष्पजीत सिंह व बजरंगी के मैनेजर में जमकर विवाद हुआ था। इस घटना के बाद मुन्ना बजरंगी रिश्तों व संबंधों के जाल में फंस गया था। एक तरफ परिवार का सदस्य था तो दूसरी तरफ लंबे समय तक साथ देने वाला एक खास शख्स। बजरंगी ने कुछ समय तक चुप्पी साधी थी लेकिन बाद में मैनेजर रहे पूर्व शख्स की भूमिका पर नाराजगी जतायी थी इसके बाद पुष्पजीत सिंह को बजरंगी गिरोह के मैनेजर की कमान मिल गयी थी और पूर्व मैनेजर ने खुद को बजरंगी से अलग कर लिया था। पूर्व मैनेजर ने अपमान का बदला लेने के लिए पुष्पजीत सिंह से सीधी अदावत मोल ली। लखनऊ में पृष्पजीत की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है इसके बाद मुन्ना बजरंगी के मैनेजर की भूमिका में तारिक आ जाता है जिसे भी मौत की नीद सुला कर रास्ते से हटा दिया जाता है। सूत्रों की माने तो मुन्ना बजरंगी को इस बात का यकीन हो गया था कि दोनों हत्या में उसके पूर्व मैनेजर का हाथ है। मुन्ना बजरंगी ने बदला लेने की तैयारी की थी लेकिन अभी वह बदला ले पाता कि उसकी हत्या हो जाती है। बागपत जेल में हुई हत्या में पूर्व मैनेजर का नाम भी सामने आ रहा है जो बजरंगी की ताकत व कमजोरी दोनों से परिचत था।
यह भी पढ़े:-बागपत जेल में पिस्टल पहुंचने पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा शेर था मुन्ना बजरंगी, कोई नहीं बचता
तो फिर पूर्व मैनेजर ने बाहुबली को साध कर लगाया मुन्ना बजरंगी को ठिकाना
पुलिस सूत्रों की माने तो पूर्व मैनेजर के लिए अपने बल पर बजरंगी को ठिकाने लगाना आसान नहीं था इसलिए उसने यूपी के एक बाहुबली को साधा। इसके बाद सभी ने मिल कर मुन्ना बजरंगी को ठिकाने लगाने की योजना बनायी। पूर्व मैनेजर कभी खुद मुन्ना बजरंगी से जुड़ा हुआ था इसलिए उसके मूवमेंट की जानकारी बजरंगी को हो जाती थी। सूत्रो की माने तो बजरंगी को पहले ही अपनी हत्या होने का आभास हो गया था जिसके चलते सीमा सिंह को प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी थी। पूर्व मैनेजर के चक्रव्यूह की थोड़ी जानकारी बजरंगी गिरोह के लोगों को हो गयी थी इसलिए बागपत जेल में जाने से मना किया गया था। गिरोह के लोग सुपारी किंग को बचाने के लिए कुछ कर पाते कि जेल में गोली चल चुकी थी।
यह भी पढ़े:-इस महिला को मिलेगी मुन्ना बजरंगी की विरासत, शमशान घाट पर हुआ खुलासा
इसलिए मुन्ना बजरंगी नहीं कर पाया पलटवार
पुलिस एनकाउंटर व शूटरों के पकड़े जाने के चलते मुन्ना बजरंगी गिरोह कमजोर हो गया था। मुन्ना बजरंगी किसी भी हाल में पुष्पजीत की हत्या का बदला लेना चाहता था लेकिन समी समय नहीं मिल पा रहा था इसी बीच मुन्ना बजरंगी को अपनी हत्या की साजिश रचने की जानकारी हो जाती है जिसके चलते सुपारी किंग खुद को सुरक्षित रखने के लिए सारी ताकत लगा देता है जिस कारण पूर्व मैनेजर रहे शख्स पर पलटवार करने का मौका नहीं मिल पाया। सूत्रों ने मुन्ना बजरंगी की हत्या को लेकर कुछ ऐसा ही दावा किया है सही तथ्य पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।
यह भी पढ़े:-इन दो लोगों की हत्या के बाद कमजोर हो गया था मुन्ना बजरंगी, अब कौन संभालेगा गैंग की कमान
Published on:
11 Jul 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
