
Varanasi News
Varanasi News: UP STF को वाराणसी में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर सारंगनाथ मंदिर सारनाथ से दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है, जिनपर मुंबई में साल 1994 में 5 लोगो की निर्मम हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इन्होने महाराष्ट्र के थाणे जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की चाकू और चपड़ से काटकर जघन्य हत्या की थी। यह हत्या 3000 हजार रुपए चोरी के शक की गई थी। इस मामले में एक हत्यारा काली पहले ही पकड़ा जा चुका है पर दो हत्यारे जो कि जौनपुर के निवासी यहीं उसी दिन से लापता थे।
1994 में हुई थी हत्या
इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि साल 1994 में अनिल सरोज व इसका भाई सुनील सरोज मुम्बई भडवाल चाल पेंकरपाला मीरा रोड भयन्दर में रहते थे। इनके पड़ोस में राज नरायन प्रजापति जनपद इलाहाबाद भी अपने पत्नी जगरानी (28वर्ष), पुत्र प्रमोद (5वर्ष) चिण्टू (02वर्ष), पिण्टू (03माह) एवं पुत्री पिंकी (03वर्ष) के साथ रहता था।16 नवंबर 1994 को अनिल सरोज व सुनील सरोज अपने एक साथी के साथ मिलकर राजनरायन प्रजापति की पत्नी व चारों बच्चों की चाकू व चापड़ से मारकर हत्या कर दिया था। इस संबंध में थाना काशीमीरा थाणे (महाराष्ट्र) पर मुकदमा अपराध संख्या 107/1994 धारा 302/201/457/34 आईपीसी अज्ञात पर दर्ज हुआ था।
एक पकड़ाया पर दो हो गए फरार
एसटीएफ के अनुसार थाणे पुलिस की विवेचना से कालिया चौहान उर्फ अमरनाथ चौहान निवासी नोनवटी बिरापट्टी थाना बडागांव जनपद वाराणसी, अनिल सरोज व सुनील सरोज निवासी निशान थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर हालपता ग्राम सोहनी थाना केराकत जनपद जौनपुर का नाम/पता प्रकाश में आया था। कालिया चौहान उर्फ अमरनाथ चौहान को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, परन्तु अनिल सरोज व सुनील सरोज वर्ष 1994 से ही फरार चल रहे थे, इनके बारे में महाराष्ट्र पुलिस को काई भी सुराग नही मिल पा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार
एसटीएफ निरीक्षक के अनुसार तभी से पुलिस और एसटीएफ दोनों भाइयों की तलाश में थी। इसी क्रम में 7 अक्टूबर 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि इस हत्याकांड से सम्बन्धित अनुयल सरोज वर्षों से तांत्रिक का कार्य करता है केराकत में रहकर। मुखबिर ने दोनो भाइयों के सारनाथ के सारंगनाथ मंदिर किसी कार्य के लिए आने की सूचना दी थी जिसपर विश्वास कर घेराबंदी की गई और एसटीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर।
Published on:
07 Oct 2023 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
